Bhopal Loot News: दो दिन पूर्व हुई घटना में दर्ज एफआईआर को लेकर अब थाना पुलिस ने मुंह खोला, नव वर्ष की पूर्व संध्या पर बरती जाने वाली चौकसी की कलई चार दिन बाद उजागर, तीन आरोपियों को दबोचकर थाना प्रभारी समेत डेढ़ दर्जन कर्मचारियों ने अपनी पीठ थपथपाई
भोपाल। नव वर्ष की पूर्व संध्या पर निगरानी के लिए सभी पुलिस थानों को अतिरिक्त बल पुलिस मुख्यालय की तरफ से मुहैया कराया गया था। चप्पे—चप्पे पर निगरानी करने का दावा किया गया। उसी दिन भोपाल (Bhopal Loot News) शहर के कोहेफिजा इलाके में लूट की वारदात हो गई। इस घटना की एफआईआर दो दिन बाद दर्ज की गई। यह प्रकरण भी मीडिया से छुपाया गया। अब वारदात होने के चार दिन बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोचकर मामले का खुलासा किया है।
यह है घटना जिस पर थाना पुलिस मौन थी
भोपाल पुलिस की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार गजेन्द्र रजक (Gajendra Rajak) के साथ लूट की वारदात 31 दिसंबर की रात लगभग आठ बजे हुई थी। वह मूलत: नरसिंहपुर (Narsinghpur) जिले के गाडरवारा का रहने वाला है। वह लालघाटी (Lalghati) चौराहे पर टाईल्स दुकाने के पीछे खड़ा था। वह काम वालों का इंतजार कर रहा था। उसी दौरान तीन लड़के उसके पास आये। उन्होंने छुरी निकालकर डराया और मारपीट करके एक हजार रुपए और वीवो कम्पनी का मोबाईल (Mobile) छीन लिया। इस मामले की रिपोर्ट 06/25 पुलिस ने 02 जनवरी को दर्ज की थी। हालांकि इस प्रकरण की बात मीडिया से उस दिन छुपा ली गई थी। अब मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस ने आकाश बाल्मिकी (Akash Valmiki) , साबिर खान (Sabir Khan) और रवि डागोरे (Ravi Dagore) को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आकाश वाल्मीकी पिता गनेशराम वाल्मिकी उम्र 24 साल और साविर खान पिता अब्दुल खान उम्र 20 साल कोहेफिजा (Kohefiza) थाना क्षेत्र स्थित बरेलागांव में एक ही जगह पर रहते हैं। जबकि रवि डागोर पिता सरवन डागोर उम्र 21 साल शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र स्थित टीबी अस्पताल के पीछे बंजारा बस्ती में रहता है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।