Bhopal News: सिक्योरिटी गार्ड के दो गुटों के बीच काम को लेकर हुए विवाद के बाद बनी यह स्थितियां, पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण
भोपाल। मेट्रो की केबल काटने का मामला सामने आया है। यह परिस्थितियां सिक्योरिटी गार्ड के दो गुटों के बीच हुए विवाद के बाद बनी। घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र की है। जिसमें पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।
इस बात को लेकर शुरु हुआ था विवाद
जहांगीराबाद (Jahangirabad) थाना पुलिस के अनुसार शुभम सिंह (Shubham Singh) पिता हल्के सिंह उम्र 25 साल श्यामला हिल्स स्थित नादिर कॉलोनी (Nadir Colony) में रहता है। वह आईएसओ कंपनी (ISO Company) में सिक्योरिटी गार्ड है। फिलहाल कल्पतरु कंपनी में उसकी ड्यूटी है। इसी कंपनी की सिक्योरिटी गार्ड जहांगीराबाद स्थित मेट्रो की सुरक्षा में भी तैनात है। शुभम सिंह 01—02 जनवरी की दरमियानी रात साथी गार्ड अंकित के साथ आईबीएल वन (IBL One) में चैकिंग करने पहुंचा। यहां पर आमिर और सोहेल तैनात हैं। उनसे ठंड के बीच कोहरे में चोरी होने के खतरे को लेकर आगाह किया। इस बात पर सोहेल ने आपत्ति उठाई कि उसे वह ड्यूटी करना नहीं सिखाए। अंकित के साथ गाली—गलौज करते हुए दोनों मारपीट में उतर आए। इसी दौरान उन्होंने मेट्रो की केबल काट दी। उन्हें रोका तो वे आगबबूला होकर मारपीट शुरु कर दी। वहां दूसरे गार्ड ने आकर उन्हें अलग किया और मामला पुलिस थाने पहुंच गया। पुलिस ने इस मामले में 2 जनवरी को सामान्य मारपीट का प्रकरण 01/25 दर्ज किया है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।