Bhopal News: ट्रैफिक जाम में फंसे एक व्यक्ति को हॉर्न बजाकर उकसाया

Share

Bhopal News: हरकतों का विरोध किया तो मारपीट करके हुए फरार, मेट्रो रुट, सड़क निर्माण कार्य के चलते पुराने शहर की ट्रैफिक इंतजाम बेपटरी हुई

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। राजधानी के पुराने शहर में कई निर्माण कार्य जारी हैं। जिसमें बीडीए का रीडेसिफिकेशन, मेट्रो रुट के अलावा अन्य काम के चलते ट्रैफिक व्यवस्था बेपटरी हो गई है। इन्हीं कारण के चलते एक व्यक्ति के साथ जमकर मारपीट हो गई। घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र की है। जिसमें पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। हालांकि उनके नाम अभी सामने नहीं आए हैं।

रजिस्ट्रेशन नंबर से पता लगा रही पुलिस

शाहजहांनाबाद (Shahjahanabad) थाना पुलिस के अनुसार यह घटना 30 दिसंबर की दोपहर में हुई थी। यहां सुल्तानिया मस्जिद के पास यातायात का जाम लगा था। जिसमें इमरान खान (Imran Khan) पिता अतीउल्ला खान उम्र 42 साल भी फंस गया था। वह कोहेफिजा (Kohefiza Data Colony) स्थित दाता कॉलोनी में रहते हैं। इमरान खान ने बताया कि वे कार (Car) एमपी—04—सीजेड—5374 में थे। उनके साथ पत्नी अकीला खान (Aqila Khan) भी बैठी थी। दोनों साजिया खान (Saziyz Khan) को बंसल अस्पताल (Bansal Hospital) ले जा रहे थे। इमरान खान का केबल टीवी का काम है। जब वे अस्पताल जा रहे थे तब एक्टिवा सवार दो लड़के सामने से आकर उसे गाली—गलौज करते हुए उनके साथ मारपीट करने लगे। उनका कहना था कि वे वाहन सही तरीके से नहीं चला पा रहे हैं। जिस कारण उनका वाहन नहीं निकल पा रहा है। जबकि उनके आगे ट्रैफिक जाम लगा हुआ था। मारपीट करने वाले आरोपी जिस एक्टिवा में सवार थे उसका नंबर एमपी—04—एसडब्ल्यू—1071 उन्होंने देख लिया है। पुलिस ने प्रकरण 709/24 दर्ज कर लिया है। यह प्रकरण 30 दिसंबर को दर्ज किया गया है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपियों के बारे में जानकारी जुटा रही है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Crime News: गुंडे बुलवाकर घर में घुसे, महिलाओं से की मारपीट
Don`t copy text!