Bhopal News: नर्सिंग काउंसलिंग से पुलिस मांगेगी रिकॉर्ड

Share

Bhopal News: चोरी के इरादे से ऐशबाग थाने में एएसआई के घर घुसने वाले आउटसोर्स कर्मचारी से जुड़ी कई चौका देने वाली जानकारी उजागर

Bhopal News
अवधपुरी थाना, भोपाल -फाइल फोटो

भोपाल। एएसआई के निज निवास में चोरी की घटना सामने आ रही है। यह पूरा मामला भोपाल (Bhopal News) शहर के अवधपुरी थाना क्षेत्र का है। थाना पुलिस नर्सिग काउंसलिंग के अधिकारियों से कई बिंदुओं पर रिपोर्ट मांगने जा रही है। यदि इसमें पत्राचार लंबा हुआ तो कई विभागीय लापरवाही में नपते नजर आ रहे हैं। यह सारी कवायद काउंसलिंग के गिरफ्तार आउटसोर्स कर्मचारी के मामले में की जा रही है। वह ऐशबाग थाने में एएसआई के निज निवास में चोरी करने के इरादे से घुस गया था।

सरकारी वाहन से चोरी करने पहुंचा था

अवधपुरी (Awadhpuri) थाना पुलिस के अनुसार प्राथमिक पड़ताल में पता चला है कि पवन बिजौरिया (Pawan Bijouria) हबीबगंज थाना क्षेत्र स्थित बारह नंबर मल्टी में रहता है। उसने शादी के बाद पत्नी को छोड़कर दूसरी महिला के साथ रहता है। वह तीन साल से आउटसोर्स कर्मचारी बनकर वाहन चलाने का काम कर रहा था। पुलिस आउटसोर्स कर्मचारी की कंपनी के बारे में नर्सिंग काउं​सलिंग से जानकारी तलब कर रही है। जिसमें यह पता लगाया जा रहा है कि उसको नियुक्ति पत्र कब दिया गया। नर्सिंग काउंसलिंग के अधिकारियों से एमटी पूल नियमों और शर्तों के संबंध में भी थाना पुलिस की तरफ से पत्राचार किया जाना तय है। दरअसल, आउटसोर्स कर्मचारी को सरकारी वाहन घर ले जाने की अनुमति नहीं होती है। इसके बावजूद वह उसी वाहन से चोरी करने अवधपुरी इलाके में पहुंचा था। अवधपुरी थाना पुलिस ने प्रकरण 326/24 दर्ज कर लिया ह। पुलिस आरोपी को अदालत में पेश करके रिमांड पर लेने की भी तैयारी कर रही है।
पवन बिजौरिया की पुलिस ने मोबाइल कॉल डिटेल भी मांगी है। इसके अलावा वह किन—किन टॉवर लोकेशन में कितनी देर रहा यह पता लगाया जा रहा है। दरअसल, जांच में पता चला है कि उसके साथ दो अन्य व्यक्ति भी थे। हालांकि सीसीटीवी फुटेज में वह करीब दो घंटे तक अकेला पाया था। उल्लेखनीय है कि सोमवार रात एएसआई मनोज सिंह (ASI Manoj Singh) के निजी आवास में आरोपी पवन बिजौरिया घुस गया था। वे ऐशबाग थाने में तैनात थे। उनकी बेटी ने उनके आने के लिए मेन गेट में ताला नहीं लगाया था। बेटी को गेट बजने की आहट मिली तो आरोपी घर में आता मिला। उसने शोर मचाया तो पुलिस को बुला लिया गया। आरोपी को छत से दबोचा गया। पूछताछ के बाद मंदिर के नजदीक एमपी—02—एवी—4331 लावारिस मिली। वह उसी कार (Car) से चोरी करने पहुंचा था। ताकि चैकिंग के दौरान वह पकड़ में न आ सके। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: नर्स से नेशनल अस्पताल के ओटी टैक्निशियन ने किया बलात्कार

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!