Bhopal News: गल्ला मंडी में तनाव बरकरार

Share

Bhopal News: पुलिस कमिश्नर ने डीसीपी जोन—1 से मांगा चूक पर जवाब, निगरानी में तैनात सभी कर्मचारियों से सफाई मांगी, बलवा, पथराव समेत चौदह लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर

Bhopal News
जहांगीराबाद थाना, जिला भोपाल—फाईल फोटो

भोपाल। लक्ष्मीगंज गल्ला मंडी में अभी भी तनाव बरकरार है। इधर, प्रकरण दर्ज होने के बावजूद निगरानी करने वाले कर्मचारियों समेत डीसीपी जोन—1 से पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने सफाई मांग ली है। दरअसल, जहां बलवा और उपद्रव हुआ वह संवेदनशील क्षेत्र हैं। यहां दोनों गुटों के बीच अक्सर विवाद की स्थिति बनती रहती है। भोपाल (Bhopal News) शहर के जहांगीराबाद थाना पुलिस ने दोनों पक्षों के बलवे में शामिल रहने वाले लोगों की फेहरिस्त अलग से बनाई है। इसकी वजह अभी साफ नहीं हो सकी है। इधर, बुधवार दोपहर हुए उपद्रव मामले में पुलिस ने चौदह लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कर लिया है।

यहां से शुरु हुआ था पूरा विवाद

जहांगीराबाद (Jahangirabad) थाना पुलिस के अनुसार उपद्रव में चार लोग जख्मी हैं। पुलिस की तरफ से किसी के हताहत होने के समाचार नहीं हैं। उपद्रवियों ने जमकर पथराव और तोड़फोड़ की थी। जिसके कई वीडियो वायरल हुए हैं। इधर, दूसरे पक्ष की तरफ से एक प्रतिनिधि मंडल विधायक आरिफ मसूद (MLA Arif Massood)  से मुलाकात करने पहुंचा था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि 22 दिसंबर की रात रघुवीर सिंह (Raghuveer Singh) पिता करनेल सिंह उम्र 21 साल को सीने और पेट में चाकू मारकर जख्मी कर दिया था। इस वारदात में समीर, सेफ, फैज, जहीर और मायकल शामिल थे। रघुवीर सिंह कोच फैक्ट्री के पास प्रायवेट जॉब करता है। विवाद समीर के तेज बाइक चलाने को लेकर हुआ था। इस विवाद में रघुवीर सिंह के अलावा उसकी मां आनंद कौर (Anand Kaur) , दादा धरम सिंह (Dharam Singh) और उसका भाई रणवीर सिंह (Ranveer Singh) भी जख्मी हुए थे। इसी विवाद को लेकर उसी दिन से तनाव की स्थिति बरकरार थी।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Court News: नाबालिग से ज्यादती मामले में भोपाल कोर्ट ने सुनाई सख्त सजा

सोशल मीडिया में वायरल हुए दर्जनों वीडियो और तस्वीरें

23  दिसंबर सुबह लगभग दस बजे आनंद कौर के समर्थन में दर्जनों लोग जमा हो गए। उन्होंने शाहबर उर्फ माइकल (shshvar@Michael) पिता स्वर्गीय भैया चिक्कट उम्र 30 साल के घर को निशाना बनाकर हमला बोल दिया। शाहबर उर्फ माइकल उस दिन हमले में शामिल था। वह ई—रिक्शा चलाने का काम करता है। वह दुकान जा रहा था तब जुगनू बैकरी के पास डूंम, हुकुम सिंह, औंकार, बैताब, जालिम सिंह, करण, अर्जुन, चमेली, जंगलू, निहलू, टोपू, शैलेंद्र, महेंद्र, आचे ने उसे घेर लिया। उनके हाथ में लोहे की रॉड, डंडे, चाकू समेत अन्य हथियार थे। शाहबर उर्फ माइकल कासिर में वार लगने से वह लहूलुहान हो गया। यह जब हुआ तब वहां पुलिस मौजूद थी। लेकिन, वह भीड़ के सामने आने का साहस ही नहीं जुटा सकी। आरोपियों ने बीचबचाव करने आए माइकल की मां फर्रुख, शीबा और राजा खान पर पत्थर बरसाना शुरु कर दिए। जिस कारण वे भी बुरी तरह से जख्मी हो गए। इसके बाद आरोपियों ने राजा के घर में भी हमला कर दिया। आरोपियों ने घरों के बाहर खड़े वाहनों ई—रिक्शा समेत दो पहिया वाहनों में तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचा दिया। पुलिस ने बलवे में शामिल कुछ संदेहियों को हिरासत में ले लिया हैं। क्षेत्र में अतिरिक्त बल भी तैनात कर दिया गया है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: महिला समेत तीन व्यक्तियों ने की आत्महत्या

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!