Bhopal Murder News: हत्या करने वाले आरोपी को आज अदालत में किया जाएगा पेश

Share

Bhopal Murder News: चरित्र संदेह पर पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी ने थाने में किया था सरेंडर,मायके जाने की करती थी जिद

Bhopal Murder News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। पति ने चरित्र संदेह के कारण अपनी पत्नी की निर्मम हत्या कर दी थी यह घटना भोपाल (Bhopal Murder News) देहात के परवलिया क्षेत्र की है। परवलिया इलाके में पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा। उसने 23 दिसंबर की सुबह चरित्र संदेह में पत्नी की मोबाइल चार्जर के वायर से गला घोंटकर निर्मम हत्या कर दी थी। ऐसा करने के बाद आरोपी ने थाने पहुंचकर सरेंडर भी किया था।

मोबाइल चार्जर के वायर से दबाया गला

परवलिया सड़क (Parwalia Sadak) थाना पुलिस के मुताबिक यह वारदात ग्राम तारा सेवनिया में हुई थी। राजेश अहिरवार (Rajesh Ahirwar) का परिवार रहता है। उसने पत्नी मधु अहिरवार (Madhu Ahirwar) उम्र 22 साल की हत्या करना कबूला। यह वारदात 23 दिसंबर की सुबह साढ़े नौ बजे राजेश अहिरवार ने की थी। इससे पहले दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ था। गुस्से में आकर राजेश अहिरवार ने पास में रखा मोबाइल चार्जर का वायर उठाया। वह पत्नी का तक गर्दन में कसता रहा जब तक उसके प्राण पखेरु नहीं उड़ गए। ऐसा करने के बाद बाद आरोपी राजेश अहिरवार ने साले को फोन करके वारदात की जानकारी दी। फिर वह खुद ही थाने पहुंच गया। पहले पुलिस को यकीन ही नहीं हुआ। जब उसे लेकर घर पहुंचे तो सूचना सही मिली। मधु अहिरवार का मायका ग्राम झरखेड़ा में था। दोनों के बीच 12 दिसंबर, 2023 को शादी हुई थी। राजेश पेशे से मजदूर है। उसने पूछताछ में बताया कि पत्नी मधु अहिरवार मोाबइल पर किसी से बहुत ज्यादा बात करती थी। वह अक्सर मायके जाने की भी जिद करती थी। जिस कारण उसे शक था कि उसका किसी युवक से अफेयर हैं। परवलिया थाना पुलिस मर्ग 32/24 कायम कर लिया है। पुलिस ने पत्नी का शव पीएम के लिए भेज दिया है। जिसके बाद रात को थाना पुलिस ने हत्या का प्रकरण 305/24 दर्ज कर लिया है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: जेल के अधिकांश कर्मचारी अफसरों के बंगले में कर रहे तिमारदारी

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Murder News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!