Bhopal News: पीपुल्स अस्पताल से मिली थी खबर, ट्रांसपोर्ट कंपनी में काम करता है पति, शव पीएम के लिए भेजा गया
भोपाल। छत से गिरकर एक शादीशुदा महिला की मौत हो गई है। मामले को भोपाल (Bhopal News) शहर के निशातपुरा थाना पुलिस संदिग्ध मान रही है। शव फिलहाल पीएम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मायके पक्ष के बयान दर्ज करके स्थिति साफ करेगी।
खून में लथपथ मिली थी महिला
निशातपुरा (Nishatpura) थाना पुलिस के अनुसार करोंद (Karond) के पास छह घरा के पास ममता शुक्ला (Mamta Shukla) पति ओमकार शुक्ला उम्र 40 साल का परिवार रहता है। घटना 22 दिसंबर की दोपहर दो बजे हुई थी। ममता शुक्ला छत से गिर गई थी। उसको पड़ोसियों ने सड़क में खून में लथपथ हालात में देखा था। जिसके बाद उसे पीपुल्स अस्पताल (People Hospital) ले जाया गया था। जब यह घटना हुई तब पति ओमकार शुक्ला (Omkar Shukla) सैलून पर गया हुआ था। वह ट्रांसपोर्ट कंपनी (Transport Company) में काम करता है। शादी के बाद दो बच्चे भी हुए हैं। छत से गिरने के कारण अभी साफ नहीं हुए हैं। मामले की जांच एएसआई सुखबीर यादव (ASI Sukhveer Yadav) कर रहे हैं। निशातपुरा पुलिस का कहना है कि अभी घटना स्थल का भौतिक परीक्षण करना बाकी है। जिससे यह साफ हो सकेगा कि यह हादसा या फिर किसी अन्य कारण से यह घटना हुई है। निशातपुरा पुलिस मर्ग 82/24 दर्ज कर लिया है। यह मर्ग 22 दिसंबर की शाम लगभग पांच बजे दर्ज किया गया है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।