MP Cyber Fraud: ठगों को खाता किराए पर देने वाला गिरफ्तार 

Share

MP Cyber Fraud: बैंक की मदद से पुलिस तक पहुंची थी जानकारी, आरोपी से चल रही पूछताछ

MP Cyber Fraud
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। कोलार पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है। उस पर आरोप है कि वह अपना बैंक खाता साइबर ठगों को किराए पर देता है। भोपाल (MP Cyber Fraud)  शहर की कोलार पुलिस को इस बारे में बैंक प्रबंधन की तरफ से जानकारी दी गई थी। दरअसल, उसके खाते में पिछले कई दिनों से भारी लेनदेन हो रहा था।

खाता खुलवाने पर मिलता था कमीशन

कोलार रोड (Kolar Road) थाना पुलिस के मुताबिक इस मामले में खाता धारक राहुल श्रीवास्तव (Rahul Shrivastav) को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। वह निजी काम करता है। उसने तीन माह पहले ही कोलार की बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank Of Maharashtra) में अपना खाता खुलवाया था। उसे बैतूल (Betul) के एक युवक को 15 हजार रुपए प्रति माह के किराए पर दे दिया था। इसके अलावा उसमें होने वाले लेनदेन पर उसे अलग से कमीशन मिलता था। बैंक में खुलवाए खाते में हर दिन बड़ी रकम का लेनदेन हो रहा था। इस कारण वह बैंक प्रबंधन की नजर में आया। शक होने पर इस बारे में कोलार पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस राहुल श्रीवास्तव के मोबाइल कॉल डिटेल को खंगाल रही है। सूत्रों ने बताया कि इस मामले में कुछ अन्य व्यक्तियों को भी बैतूल से हिरासत में लिया गया है। मामले में गहराई तक पड़ताल के लिए आरोपी के खाते की मनी ट्रेल को सुलझाने का काम सायबर क्राइम (Cyber Crime) कर रही है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

यह भी पढ़ें:   MP Corrupt Lady Cop: सट्टा का नेटवर्क बिछाने इंस्पेक्टर ने डाला दबाव

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

MP Cyber Fraud
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!