Bhopal News: सड़क दुर्घटना में बीएससी छात्र की मौत

Share

Bhopal News:  बाइक को टक्कर मारने वाली कार जब्त, हादसे में एक अन्य युवक भी जख्मी

Bhopal News
सांकेतिक चित्र—साभार

भोपाल। तेज रफ्तार कार की टक्कर से बीएससी छात्र की मौत हो गई। वह बाइक से अपने दोस्त के साथ जा रहा था। यह दुर्घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के स्टेशन बजरिया थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने दुर्घटना करने वाली कार को जब्त कर लिया है। उसके चालक की अभी गिरफ्तारी होना बाकी है।

यह काम करता था छात्र

स्टेशन बजरिया (Station Bajaria) पुलिस के अनुसार यह सड़क दुर्घटना शनिवार सुबह हुई थी। बाइक को शेखर लोधी (Shekhar Lodhi) पिता संजय लोधी उम्र 19 साल चला रहा था। वह सेमरा (Semra) में स्थित पुरुषोत्तम नगर (Purshottam Nagar) में रहता था। शेखर लोधी बीएससी (BSC)  का छात्र था। इसके अलावा वह मंडीदीप (Mandideep) में एक फैक्ट्री में प्रायवेट जॉब भी करता था। घटना के वक्त उसके साथ बाइक पर आकाश साहू (Akash Sahu) भी था। वह उसके पीछे बैठा हुआ था। घर के नजदीक ही उसे तेज रफ्तार कार एमपी—09—सीए—2588 के चालक ने टक्कर मार दिया। जिसमें उसकी मौत हो गई। पुलिस मर्ग 46/24 प्रकरण दर्ज कर लिया है। मामले की जांच एसआई राम सिंह ठाकुर (SI Ram Singh Thakur) कर रहे हैं। पुलिस ने बताया शेखर लोधी के पिता संजय लोधी शिखा होटल (Shikha Hotel) में जॉब करते हैं। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। इस मामले में कार जब्त कर ली गई है। कार सेमरा में रहने वाला एक व्यक्ति चला रहा था। उसका नाम अभी सामने आना बाकी है। हादसे में आकाश साहू के हाथ में फ्रैक्चर भी हुआ है। पुलिस ने प्रकरण 277/24 दर्ज कर लिया है। यह प्रकरण 21 दिसंबर की लगभग शाम पांच बजे  दर्ज किया  है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: कैंसर की बीमारी सोचकर फांसी लगाई

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!