MP Political News: पूर्व मंत्री समेत कांग्रेस नेताओं ने थाना घेरा

Share

MP Political News: तस्वीर को मार्फ करके संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर की जगह एंडरसन की तस्वीर लगाकर भाजपा पर प्रचारित करने का आरोप लगाया

MP Political News
थाने के भीतर ज्ञापन देने पहुंचे कांग्रेस नेताओं का समूह जो एसीपी टीटी नगर चंद्रशेखर पांडे को विषय बताते हुए।

भोपाल। संसद भवन में गृह मंत्री अमित शाह के विवादित तरीके से दिए गए बयान के बाद पूरे देश में कांग्रेस सड़कों पर उतर आई है। इधर, भोपाल में कांग्रेस ने संसद भवन की तस्वीर में छेड़छाड़ करने पर भाजपा नेताओं के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की मांग की गई। यह मांग लेकर कांग्रेस (MP Political News) के नेता टीटी नगर थाने पहुंचे थे। इससे पहले काफी विरोध—प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की गई। यहां प्रतिनिधि मंडल ने एसीपी चंद्रशेखर पांडे को एफआईआर दर्ज करने के लिए मांग रखी।

आवेदन में यह बोलकर कार्रवाई की मांग रखी गई

टीटी नगर (TT Nagar) थाने में यह प्रदर्शन लगभग दोपहर एक बजे हुआ था। प्रतिनिधि मंडल में शामिल पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल (Kamleshwar Patel) , अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार (Pradeep Ahirwar) , जिला अध्यक्ष भोपाल प्रवीण सक्सेना (Praveen Saxena) , पार्षद और पूर्व अध्यक्ष मोनू सक्सेना (Monu Saxena) समेत दर्जनों कार्यकर्ता प्रदर्शन के दौरान नारेबाजी कर रहे थे। कार्यकर्ता हाथों में भीमराव अंबेडकर (Bheem Rao Ambedkar) की तस्वीर लेकर पहुंचे थे। नारेबाजी के बाद थाने में कमलेश्वर पटेल ने एसीपी को अपना आवेदन पढ़कर बताया। उन्होंने कहा कि पूर्व में संसद भवन (Parliament House) में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की तस्वीर लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। उस तस्वीर की जगह पर दूसरे व्यक्ति की तस्वीर डालकर भाजपा नेता अमित मालवीय (Amit Malviya) जो आईटी सेल के अध्यक्ष हैं उन्होंने सोशल मीडिया में उसे पोस्ट किया है। ऐसा करने से दलित समाज की भावनाएं आहत हुई है। इसलिए एट्रोसिटी एक्ट का मुकदमा दर्ज किया जाए। एसीपी ने मामले की जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया तो वे जिद पर अड़ गए। इस कारण वहां कुछ देर गतिरोध बना रहा। हालांकि नारेबाजी के बाद सभी कांग्रेसी नेता थाने से चले गए। पुलिस ने ज्ञापन की पावती कांग्रेसियों को सौंप दी है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

MP Political News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Gombeen Murder Case: लाश ने उगले सबूत तो पुलिस ने उसको सुपारी कीलर बनाया
Don`t copy text!