Bhopal News: टैक्सी लेकर क्राइम ब्रांच के घर चोरी करने आया था सजायाफ्ता निगरानी बदमाश, अदालत से जमानत मिलने पर कुछ महीने पहले ही आया था जेल से बाहर
भोपाल। क्राइम ब्रांच ने उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से उस आरोपी को हिरासत में ले लिया है जिसने निरीक्षक के सूने मकान का ताला तोड़ दिया था। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के हबीबगंज थाना क्षेत्र में हुई थी। वारदात करने वाले शातिर चोर का चेहरा सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुआ था। जिस आरोपी को पकड़ा गया वह लगभग हर तरह का क्राइम कर चुका है। वह फिलहाल हत्या के मामले में अदालत के आदेश पर जमानत पर चल रहा था।
रीवा के रास्ते यूपी पहुंचा था
पुलिस ने बताया आरोपी राजेश बाजपेयी (Rajesh Bajpai) पिता देवी प्रसाद बाजपेयी उम्र 52 साल है। वह बांदा (Banda) जिले के सूतरखाना बंगालीपुरा पंकज नाले के पास रहता है। राजेश बाजपेयी ने शिवाजी नगर (Shivaji Nagar) स्थित किरण मरावी (Kiran Maravi) के सूने मकान का ताला तोड़कर सोने—चांदी के जेवरात और नकदी ले गया था। किरण मरावी राज्य पुलिस सेवा में निरीक्षक हैं। उनके पति अशोक मरावी भी निरीक्षक हैं। वे भोपाल क्राइम ब्रांच (Bhopal Crime Branch) में निरीक्षक हैं। यह चोरी की घटना 18 दिसंबर को अंजाम दी गई थी। घटना के वक्त पति—पत्नी ड्यूटी पर थे। चोरी की जानकारी तब हुई जब अशोक मरावी बेटे को स्कूल से लेकर घर छोड़ने पहुंचे। आरोपी राजेश बाजपेयी टैक्सी लेकर चोरी करने आया था। उसने पहले इंदौर (Indore) में प्रयास किया। इसके बाद वह रैकी करते हुए निरीक्षक के घर पहुंच गया। पुलिस ने बताया कि उसे हत्या के मामले में बांदा न्यायालय से आजीवन कारावास की सजा हुई हैं। जिसमें वह जमानत पर बाहर आया था। यह सजा उसे 24 जून, 1999 में हुई थी। इसके अलावा वह लूट के मामले में तीन साल की सजा काट चुका है। उसके खिलाफ हत्या के प्रयास, आर्मस एक्ट और नकबजनी के भी प्रकरण दर्ज हैं। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।