मंदिर में बंधक बनाकर पुजारी ने मासूम से किया कुकर्म

Share

एक हफ्ते से घर से गायब था मासूम, पुजारी रोज बना रहा था हवस का शिकार

सांकेतिक फोटो

बांदा। उत्तर प्रदेश के बांधा से शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जिले में तिंदवारी थाना क्षेत्र के एक पुजारी के खिलाफ दस साल के बालक को मंदिर में बंधक बनाकर उससे कुकर्म करने का मामला पुलिस ने रविवार को दर्ज किया है।

थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने सोमवार को बताया कि दस साल का बालक एक सप्ताह से अपने घर से लापता था। वह शनिवार को पुजारी के कब्जे से छूट कर भाग निकला और खुद को बंधक बनाकर पुजारी चन्द्रशेखर बाबा द्वारा रोजाना कुकर्म किये जाने की सूचना दी।

उन्होंने बताया कि बालक के चाचा की शिकायत पर पुजारी चन्द्रशेखर के खिलाफ धारा-377 आईपीसी और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। सिंह ने बताया कि आरोपी पुजारी मंदिर से फरार है और उसके ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि चिकित्सकीय परीक्षण में बालक से कुकर्म किये जाने की पुष्टि हुई है।

यह भी पढ़ें:   छात्रा को छेड़ना पड़ा भारी, बेल्ट से जमकर हुई पिटाई
Don`t copy text!