Bhopal News: चोरी गए ट्रक में आया नया तकनीकी पेंच

Share

Bhopal News: ड्रायवर के मोबाइल कॉल डिटेल खंगाल रही पुलिस, जिस ट्रक को पुलिस तलाश रही थी वह वन विभाग ने सागौन की लकड़ी अवैध परिवहन मामले में जब्त की

Bhopal News
बिलखिरिया थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो

भोपाल। ट्रांसपोर्ट नगर से चोरी गए आयशर ट्रक के मामले में तकनीकी पेंच सामने आ गया है। मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र में स्थित बिलखिरिया इलाके की है। इस संबंध में दो दिन पूर्व ही पुलिस ने वाहन चोरी का प्रकरण दर्ज किया था। जिस ट्रक चोरी की रिपोर्ट लिखाई गई है उसे वन विभाग के दस्ते ने जब्त कर लिया है। यह पता चलने के बाद पुलिस ड्रायवर की भूमिका पर संदेह जता रही है।

इसलिए जताया जा रहा है शक

बिलखिरिया (Bilkhiriya) थाना पुलिस के अनुसार थाने में 19 दिसंबर को प्रकरण 447/24 दर्ज किया गया है। यह प्रकरण रात साढ़े आठ बजे दर्ज किया गया था। इस संबंध में थाने में शिकायत मोहम्मद इरशाद  (Mohammed Irshad) पिता मोहम्मद इसरार उम्र 52 साल ने दर्ज कराई है। वह गांधी नगर थाना क्षेत्र स्थित सेक्टर—11 में रहता है। मोहम्मद इरशाद ट्रांसपोर्ट (Transport) का काम करता है। उसके कई ट्रक चलते हैं। इसमें से एक ट्रक नईम खान (Naim Khan) चलाता था। यह आयशर ट्रक (Eicher truck) एमपी—04—जीए—2800 हैं। इसको 14 दिसंबर को कोकता ट्रांसपोर्ट नगर (Kokta Transport Nagar) में खड़ा किया गया था। दो दिन बाद वह अपनी जगह पर नहीं मिला। इस संबंध में थाने से शिकायत दर्ज कराई गई थी। जिसकी जांच करते हुए पुलिस ने पड़ताल की तो मालूम हुआ कि ट्रक 16 दिसंबर को ही वन विभाग (Forest Department) ने पकड़ लिया था। ट्रक में सागौन की लकड़ी भरी हुई थी। पुलिस अब इस मामले में नईम खान की भूमिका का पता लगा रही है। पुलिस को शक है कि नईम खान ने चोरी—छुपे ट्रांसपोर्ट किया। फिलहाल वह पुलिस को नहीं मिला सका है। पुलिस संदेही ड्रायवर के मोबाइल कॉल डिटेल भी खंगाल रही है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

यह भी पढ़ें:   Bhopal Fraud News: बच्चे के लिए मां और नाना ने बनाए जाली दस्तावेज

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!