Bhopal News: भोपाल केयर अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम, पुलिस को नहीं मिला कोई सुसाइड नोट
भोपाल। ट्रांसपोर्टर ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली है। मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) शहर के शाहपुरा थाना पुलिस कर रही है। घटना की खबर पुलिस को भोपाल केयर अस्पताल से मिली थी। अभी तक खुदकुशी को लेकर कोई ठोस वजह सामने नहीं आई है। पुलिस ने शव पीएम के लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिया है।
यह अधिकारी कर रहे मामले की जांच
शाहपुरा (Shahpura) थाना पुलिस के अनुसार ट्रांसपोर्टर यहां रेलवे कॉलोनी (Railway Colony) में रहता है। भोपाल केयर अस्पताल (Bhopal Care Hospital) ने पुलिस को खबर दी थी कि 19 दिसंबर को महेश कुमार तिवारी (Mahesh Kumar Tiwari) पिता कमल तिवारी उम्र 42 साल ने जहर खाने के बाद लाया गया था। इलाज के दौरान उनकी शुक्रवार रात ग्यारह बजे मौत हो गई। महेश कुमार तिवारी ने जहर क्यों खाया यह साफ नहीं हो सका है। उनके तीन बच्चे भी है। परिवार शोकाकुल होने के कारण बयान भी नहीं हो सके हैं। मामले की जांच हेड कांस्टेबल सोनू उबनारे (HC Sonu Ubnare) कर रहे हैं। शाहपुरा पुलिस मर्ग 57/24 दर्ज कर लिया है। यह मर्ग 20 दिसंबर की रात लगभग पौने बारह बजे दर्ज किया गया है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।