Bhopal News: वारदात करने वाले बदमाश को अहसास तो हो ही गया होगा बंगला किसका है 

Share

Bhopal News: पूर्व सीएम के बंगले में तैनात अधिकारी के बाद अब क्राइम ब्रांच के निरीक्षक का सरकारी बंगले का ताला चोर ने चटकाया

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। राजधानी में झपटमारी थम नहीं रही हैं। वाहन चोरियों का सिलसिला जारी है। जिन्हें रोकने में नाकाम पुलिस साबित हो रही है। अब बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए कि उन्होंने भोपाल क्राइम ब्रांच (Bhopal News) के टीआई का घर ही साफ कर दिया। माल समेटने में चोर को सिर्फ पांच मिनट का समय लगा। घटना भोपाल शहर के हबीबगंज थाना क्षेत्र स्थित सरकारी आवास में हुई है। पुलिस को वारदात करने वाले बदमाश का हुलिया कैमरे में मिल गया है।

पड़ताल में पुलिस को मिला सुराग

हबीबगंज (Habibganj) थाना पुलिस के मुताबिक छह नंबर बस स्टाफ के नजदीक शिवाजी नगर (Shivaji Nagar) में सरकारी आवास हैं। यहां अशोक मरावी (Ashok Maravi) का भी मकान है। वे क्राइम ब्रांच (Crime Branch) में थाना प्रभारी है। जबकि उनकी पत्नी किरण मरावी (Kiran Maravi) भी पुलिस में निरीक्षक हैं। फिलहाल वे पीटीआरआई (PTRI) में पदस्थ हैं। दोपहर में करीब साढ़े ग्यारह बजे अशोक मरावी बच्चों को लेने स्कूल गए थे। वहां से करीब दो घंटे बाद लौटे तो बाहर के दरवाजे की कुंडी टूटी हुई मिली।  अंदर पहुंचे तो उन्हें अलमारी का भी ताला टूटा हुआ मिला। अलमारी का पूरा सामान बिखरा हुआ था। उसमें रखी करीब ढ़ाई लाख रुपए की नगदी और सोने चांदी के जेवरात गायब थे। इस पूरी वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश का पता लगाने के लिए पुलिस के अधिकारियों ने शहर में लगे सारे कैमरे खंगाल लिए हैं। जिसके बाद पुलिस को सुराग मिला है। खबर है कि पुलिस इस मामले में जल्द खुलासा करने वाली है। हबीबगंज थाना पुलिस ने इस मामले में प्रकरण 594/24 दर्ज कर लिया है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले इसी इलाके में पूर्व मुख्यमंत्री के बंगले में तैनात एक अधिकारी के आवास में भी चोरी हुई थी। यह प्रकरण अभी तक नहीं सुलझा है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: प्रॉपर्टी डीलर को दांत से काटकर जख्मी किया
Don`t copy text!