Bhopal News: कमला नगर में तीन सड़क दुर्घटनाएं 

Share

Bhopal News: डीएसबी का कर्मचारी और उनका बेटा जख्मी हैं, एम्बुलेंस ने कार को मारी टक्कर, वहीं तेज रफ्तार काली रंग की कार ने नूतन कॉलेज की छात्र को उड़ाया

Bhopal News
सांकेतिक चित्र—साभार

भोपाल। बीते चौबीस घंटों के दौरान भोपाल (Bhopal News) शहर के कमला नगर थाना क्षेत्र में तीन सड़क दुर्घटनाएं हुई है। राजधानी भोपाल में सोमवार को कांग्रेस का विधानसभा घेराव था। यह आयोजन टीटी नगर में था। जिस कारण कमला नगर, अरेरा हिल्स समेत कई अन्य थाना क्षेत्रों में यातायात का भारी दबाव था। इस दौरान कमला नगर इलाके में तीन सड़क दुर्घटनाएं हुई। इसमें डीएसबी के एक कर्मचारी और उनका नाबालिग बेटा जख्मी हुआ है। वहीं नूतन कॉलेज की एक छात्रा को कार ने टक्कर मार दी है। इधर, तेज रफ्तार एम्बुलेंस ने कार को टक्कर मार दी है।

टक्कर मारने वाली कार का नंबर पता नहीं चला

अशोका गार्डन (Ashoka Garden) थाना क्षेत्र स्थित सम्राट कॉलोनी (Samrat Colony) निवासी गौरव राजपूत (Gaurav Rajput) पिता रवींद्र सिंह राजपूत उम्र 24 साल ने प्रकरण दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि वे पुणे में जॉब करते हैं। वह कार (Car) एमपी—04—सीव्ही—7656 से सयाजी होटल में जा रहा थे। गौरव राजपूत के साथ कार में उनके पिता रवींद्र सिंह राजपूत (Ravindra Singh Rajput) भी थे। कार को भदभदा चौराहे के पास नीलबड़ से आ रही एम्बुलेंस (Ambulance) सीजी—04—एनजेड—1340 के चालक ने टक्कर मार दिया। हालांकि हादसे में पिता—पुत्र को कोई चोट नहीं आई है। इसी तरह मनोज थापा (Manoj Thapa) पिता स्वर्गीय भूताल सिंह थापा उम्र 44 साल ने प्रकरण दर्ज कराया। वे एमपी पुलिस में तैनात हैं। फिलहाल डीएसबी (DASB) शाखा में वे तैनात हैं। मनोज थापा बाइक (Bike) एमपी—04—व्हीबी—3496 से बेटे अविन थापा (Avin Thapa) को कोचिंग छोड़ने जा रहे थे। दुर्घटना में उनके 11 वर्षीय बेटे को चोटें आई है। टक्कर मारने वाली कार एमपी—04—जेडटी—6980 ने रिवर्स लेते वक्त यह दुर्घटना की है। इधर, वैशाली नगर (Vaishali Nagar) के पास तेज रफ्तार कार ने एक्टिवा एमपी—04—यूएफ—1430 को टक्कर मार दी। मोपेड को खुशबू भारद्वाज (Khushbu Bhardwaj) पिता इंद्रजीत भारद्वाज उम्र 20 साल चला रही थी। वह नेहरू नगर​ स्थित शिवाजी परिसर (Shivaji Parisar) में रहती है। खुशबू भारद्वाज नूतन कॉलेज (Nutan College) की छात्रा है। टक्कर मारने वाली कार का रंग काला था। जिसका नंबर वह नहीं देख सकी है।   (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Theft Case: ब्लैड मारकर पेट्रोल पंप कर्मचारी से छीनी रकम
Don`t copy text!