Bhopal News: पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा, चाय के कप बेचने का करता था काम
भोपाल। एलबीएस अस्पताल के सामने एक व्यक्ति का शव मिला है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने पीएम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।
पुलिस तक ऐसे पहुंची थी कहानी
शाहजहांनाबाद (Shahjahanabad) थाना पुलिस के अनुसार एलबीएस अस्पताल (LBS Hospital) के सामने एक व्यक्ति का शव मिला था। उसकी पहचान सलीम (Saleem) पिता मोहम्मद अनवर उम्र 47 साल के रूप में हुई है। वह कोतवाली (Kotwali) थाना क्षेत्र स्थित नूरमहल (Noormahal) में रहता था। वह चाय के कप बेचने का काम करता था। पुलिस को सूचना राहगीर सोहिल कुरैशी (Sohil Qureshi) ने 16 दिसंबर की दोपहर चार बजे दी थी। पुलिस ने सलीम का का पीएम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। इस मामले की जांच एएसआई अनंत पांडे (ASI Anant Pandey) कर रहे हैं। शाहजहांनाबाद पुलिस मर्ग 60/24 कायम कर लिया है। पुलिस को संदिग्ध अवस्था जैसा कोई वाक्या समझ नहीं आया है। इसलिए पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने का इंतजार किया जा रहा है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।