Bhopal News: टीआईटी कॉलेज के छात्र ने फांसी लगाई 

Share

Bhopal News: पहले पिता फिर दोस्तों को खुदकुशी से पहले भेजा था मैसेज, शव पीएम के लिए भेजा

Bhopal News
जनहित में संदेश: आत्महत्या के विचार आना मानसिक अवसाद के लक्षण है। अकेलापन, खामोशी, चिढ़चिढ़ापन, गुस्सा आना उसके लक्षण हैं। ऐसी अवस्था में परिवार से बातचीत करें और चिकित्सकों से सलाह अवश्य ले।

भोपाल। टीआईटी कॉलेज के एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र की है। ऐसा करने से पहले उसने दोस्त और पिता को मैसेज किया था। वह पढ़ाई को लेकर परेशान चल रहा था। पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त कर जांच शुरु कर दी है।

पुलिस तक ऐसे पहुंची थी जानकारी

जहांगीराबाद (Jahangirabad) थाना पुलिस के अनुसार हामिद रजा (Hamid Raza)पिता नौशाद उम्र 20 साल ने फांसी लगाई है। वह मूलत: बिहार (Bihar) में रहता था। वह फिलहाल जहांगीराबाद थाना क्षेत्र स्थित बड़ वाले मस्जिद के पास किराये से रहता था। हामिद रजा टीआईटी कॉलेज (TIT College)  में कंप्यूटर साइंस का कोर्स कर रहा था। उसके पिता नौशाद ट्रक ड्राइवरी का काम करते हैं। पुलिस ने बताया कि मृतक ने पहले पिता फिर रूम पार्टनर फराज को व्हाट्स एप पर मैसेज भेजा। यह देखकर रुम पार्टनर उसके कमरे में पहुंचा। रूम का दरवाजा अंदर से बंद था। जिसको तोड़ गया तो वह फंदे पर लटका मिला। उसको तुरंत ही चरक अस्पताल (Charak Hospital) ले जाया गया। डॉक्टर ने मृत घोषित कर पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस को मृतक के पास एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें पढ़ाई को लेकर अपनी परेशानी की बात बताई है। पुलिस ने पीएम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। यह घटना पुलिस थाने में 16 दिसंबर की सुबह पांच बजे हुई थी। मामले की जांच हेड कांस्टेबल गोपाल सिंह (HC Gopal Singh) कर रहे हैं। जहांगीराबाद पुलिस मर्ग 28/24 कायम कर लिया है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Lock Down Effect: घर में बैठे—बैठे मनोरोगियों को सर्वाधिक खतरा
Don`t copy text!