Bhopal News: आरोपी को गिरफ्तार पुलिस ने किया लेकिन हमले की वजह पर जांच अधिकारी ने चुप्पी साध ली
भोपाल। भोपाल शहर के रातीबड़ इलाके में एक छात्र को तलवार से कई बार वार करके अधमरा कर दिया। इस मामले में जांच अधिकारी की भूमिका कठघरे में हैं। इसलिए वे घटनाक्रम (Bhopal News) को लेकर सवाल—जवाब से बचते नजर आए। छात्र की हालत बेहद नाजुक हैं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन, अभी तक हमले के पीछे ठोस वजह पर रातीबड़ थाना पुलिस ने ही चुप्पी साध ली है।
प्रभारी से लेकर पूरा थाना मौन
सूत्रों के अनुसार यह हमला रविवार रात लगभग साढ़े आठ बजे दर्ज किया गया। मौके पर डायल—100 पहुंची थी। जबकि जांच अधिकारी एसआई मुलचंद्र मीना (SI Moolchandra Meena) पहुंच ही नहीं सके। हमले में बुरी तरह से जख्मी आकाश सिंह (Akash Singh) पिता हरिशंकर सिंह उम्र 24 साल है। वह मूलत: उत्तर प्रदेश के बरसाना (Barsana) जिले में रहता है। फिलहाल रातीबड़ (Ratibarh) थाना क्षेत्र के तिरूपति नगर (Tirupati Nagar) में किराए से रहता है। वह कॉलेज में पढ़ाई कर रहर है। आकाश सिंह पर सुजीत उर्फ कल्लू (Sujeet@Kallu) और उसके साथियों ने तलवार से कई वार किए हैं। उसकी हालात काफी गंभीर है। थाना पुलिस ने बताया कि अभी तक पुरानी रंजिश की बात सामने आई है। वहीं बाकी जांच अधिकारी मीना पर मामले को टाल दिया गया। थाना प्रभारी एसआई रास बिहारी शर्मा (SI Ras Bihari Sharma) भी इस मामले में बातचीत के लिए उपलब्ध ही नहीं हो सके। रातीबड़ पुलिस ने प्रकरण 417/24 दर्ज किया है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।