Bhopal News: एक सप्ताह के भीतर तीसरी वारदात को दिया अंजाम, दो छात्राओं के अलावा एक कामकाजी युवती बन चुकी है निशाना, कई मामलों में अभी तक पुलिस को नहीं मिली कामयाबी
भोपाल। राजधानी में झपटमारों का एक गिरोह सक्रिय है। उसने एक सप्ताह के भीतर में तीन वारदातों को अंजाम दिया है। इसमें से दो छात्राएं हैं। ताजा वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के पिपलानी थाना क्षेत्र में हुई है। जिसमें मोबाइल ई—रिक्शा से छीनकर बदमाश भाग गए।
यह है वह पीड़ित जिसको न्याय मिलने की है आस
पुलिस के अनुसार यह वारदात रविवार दोपहर दो बजे अंजाम दी गई। पीड़ित छात्रा अनुष्का जैन (Anushka Jain) पिता मुकेश जैन उम्र 18 साल है। उसने बताया अयोध्या नगर (Ayodhya Nagar) स्थित विशाल हाईटेक में वह रहती है। वह एलएनसीटी कॉलेज (LNCT College) में बीटेक की छात्रा है। अनुष्का जैन दोस्त के पास ई—रिक्शा से जा रही थी। पिपलानी (Piplani) थाना क्षेत्रस्थित सहकारी परिसर के पास बाइक (Bike) पर सवार दो बदमाश आए और उससे मोबाइल (Mobile) झपटकर भाग गए। मोबाइल की कीमत चौबीस हजार रुपए पुलिस ने बताई है। इससे पहले पिपलानी थाना क्षेत्र में ही छात्र केतन विश्वकर्मा (Ketan Vishwakarma) का भी मोबाइल बदमाशों ने झपट लिया था। इस वारदात का तीन महीने बाद भी पुलिस सुराग नहीं लगा सकी है। पिपलानी पुलिस ने 920/24 प्रकरण दर्ज कर लिया है। उल्लेखनीय है कि पिपलानी से पहले गौतम नगर (Gautam Nagar) में गीतांजली कॉलेज (Geetanjali College) की छात्रा से मोबाइल झपटा गया था। इस वारदात के तीन दिन बाद टीटी नगर में नानके पेट्रोल पंप (Nanke Petrol Pump) के सामने से कामकाजी युवती जो बस स्टाप पर खड़ी थी उसका मोबाइल बदमाश झपट ले गए थे। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।