Bhopal News: बाथरुम में गिरने के बाद वयोवृद्ध पत्नी इलाज के लिए ले गई थी अस्पताल, शव पीएम के लिए भेजा गया
भोपाल। सिंचाई विभाग के एक रिटायर्ड कर्मचारी की मौत हो गई है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के गोविंदपुरा थाना क्षेत्र की है। पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला है कि वह बाथरूम में नहाते वक्त गिरकर जख्मी हो गया था। पुलिस को खबर अस्पताल से मिली थी। जिसके बाद शव को पीएम के लिए भेजा गया।
ऐसे हुई थी घटना
गोविंदपुरा (Govindpura) थाना पुलिस के अनुसार नेशनल अस्पताल (National Hospital) से मौत की सूचना डॉक्टर अग्रवाल ने दी थी। अस्पताल ने बताया राजेंद्र सोनी (Rajendra Soni) पिता बाबूलाल सोनी उम्र 65 साल को बेसुध हालात में लाया गया। वे बाथरूम में गिर गए थे। डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। राजेंद्र सोनी रचना नगर (Rachna Nagar) में रहते थे। वे सिंचाई विभाग (Irrigation Department) से रिटायर्ड अफसर थे। पुलिस ने बताया कि मृतक 10 दिसंबर की दोपहर दो बजे बाथरूम में नहा रहा था। तभी पत्नी को अचानक गिरने की आवाज आई। वह बाथरुम में बेसुध मिले। मामले की जांच हेड कांस्टेबल सफरूल्ला खां (HC Safrulla Khan) कर रहे है। गोविंदपुरा पुलिस मर्ग 64/24 कायम कर लिया है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद ही वह जांच के बिंदु तय करेगी। अभी तक वह घटना को सामान्य हादसे की नजर से देख रही है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।