Bhopal News: पुलिस ने मीडिया से छुपाई एफआईआर, आतंक से घबराया परिवार पांच दिन तक थाना जाने की हिम्मत भी नहीं जुटा सका, कैमरे में कैद पूरी वारदात
भोपाल। निगरानी बदमाश ने अपने आधा दर्जन साथियों के साथ जमकर उत्पात मचाया। वह तलवार, लाठी—डंडों से लैस होकर बदला लेने पहुंचा था। यह सनसनीखेज वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के गोविंदपुरा इलाके में हुई। पीड़ित बदमाशों की खौफ में था जिस कारण वह पांच दिन तक तो थाने ही नहीं पहुंच सका। इधर, पुलिस ने प्रकरण तो दर्ज कर लिया लेकिन पूरी वारदात पर मीडिया से पर्दा डाल दिया। बताया जा रहा है कि इस घटनाक्रम का सीसीटीवी कैमरे में कैद वीडियो वायरल होने वाला था। जिसकी भनक लगने पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया।
सफाई के बदले चुप्पी साध ली
पुलिस सूत्रों के अनुसार यह घटना विश्वकर्मा नगर (Vishwakarma Nagar) बस्ती की है। यहां करन चौहान (Karan Chauhan) रहता है जो डीजे का काम करता है। उसका एक दिन पहले दो युवकों से विवाद हो गया था। इसी विवाद के चलते ऐशबाग (Aishbag) थाना क्षेत्र का निगरानी बदमाश 6-7 दिसंबर की दरमियानी रात अपने आधा दर्जन से अधिक साथियों के साथ उसके घर जा धमका। सभी तलवारें और डंडे लिए हुए थे। रात करीब पौने एक बजे तेज धक्का देकर उसके घर का दरवाजा खोला। फिर जबरिया घुस गए तो वहां करन चौहान की मां मिली। उसको धमकाने के बाद उसे तलाशते हुए बदमाश निकल गए। टोली में राजा नाम का आरोपी था। वह उसके दो साथियों आसिफ और ऐजू के साथ बदसलूकी का बदला लेने के लिए घुम रहा था। इसके बाद आरोपी करन चौहान की दुकान पर पहुंच गए। यहां आरोपियों ने उसको बुरी तरह से पीटा। पुलिस को दुकान पर लगे घटना के सीसीटीवी फुटेज भी मिल गए हैं। जिसके बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।