Bhopal Court News: रियल स्टेट, शिक्षा और चिकित्सा जगत में सागर और सेज नाम से काम करने वाले संजीव अग्रवाल की पत्नी किरण अग्रवाल समेत पांच लोगों को अदालत ने सुनाई तीन साल की सजा, किसान के सिर्फ 29 हजार रुपए के लोन को चुकाने सहकारी बैंक के कर्मचारियों से सांठगांठ करके किया था ढ़ाई लाख रुपए का फर्जीवाड़ा
भोपाल। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम मामलों की विशेष अदालत ने जमीन नीलामी में हुए फर्जीवाड़े के एक मामले में फैसला सुनाया है। यह निर्णय पिछले दिनों न्यायाधीश मनोज कुमार सिंह की अदालत (Bhopal Court News) ने सुनाया। उन्होंने पक्ष और विपक्ष की तमाम दलीलों पर साक्ष्य के आधार पर सहकारी बैंक के तीन कर्मचारियों समेत पांच लोगों को तीन साल की सजा और जुर्माने का आदेश पारित किया। जिन पांच लोगों को सजा हुई हैं उनमें से एक प्रदेश की राजधानी भोपाल के अरबपति कारोबारी संजीव अग्रवाल की पत्नी किरण अग्रवाल भी है।
रसूखदारों का मामला था इसलिए मैन स्ट्रीम मीडिया से गायब रही यह सूचना
यह है पूरा मामला जिसमें किरण अग्रवाल को दोषी माना गया
ग्राम बगौनिया, कल्याणपुर (Kalyanpur) के ग्रामवासियों ने भारतीय गैर न्यायिक स्टाम्प पर हस्ताक्षरित लिखित शिकायत लोकायुक्त कार्यालय (Lokayukta Office) में दी थी। जिसमें जिला सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक मर्यादित भोपाल के अधिकारियो पर आरोप लगे थे। आरोपियों ने रातीबड़ (Ratibarh) स्थित ग्राम बरखेडा नाथू (Barkheda Nathu) में बैंक अधिनियम 1999 के प्रावधानों का उल्लंघन करते हुये ऋण वसूली न होने पर चल-अचल संपत्ति से ऋण वसूली के लिये बैंक अधिकारियों ने कदम उठाया था। जिसमें नियम एवं शर्तो को दरकिनार करके कोड़ियों के भाव में कृषि भूमि नीलाम कर दी गई थी। वर्तमान प्रकरण में ग्राम बकानिया, तहसील हुजूर जिला भोपाल की लगभग 4.92 एकड भूमि डेढ़ लाख रुपए में नीलाम हुई थी। यह कार्रवाई 04 जनवरी, 2007 को हुई थी। भूमि किसान अशोक कुमार शर्मा (Ashok Kumar Sharma) की थी। उसने बैंक से मोटर एवं पम्प के लिये वर्ष 1995 में 29 हजार रूपये का कर्ज लिया था। उसकी जमीन की नीलामी 2000 से 2007 के मध्य कृषि नीलामी कार्यवाही का सिलसिला कई वर्षो से चल रहा था। ऋणी कृषक को बताये बिना एवं विधिवत सूचना ना देकर बंधक भूमि को ऋण राशि न अदा करने पर उनकी भूमि बाजार मूल्य एवं कलेक्टर दाम से कम मूल्यों पर बेच दी गई थी। जिसे किरण अग्रवाल ने खरीदा था। इस संबंध में जांच भोपाल लोकायुक्त पुलिस ने की थी।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।