Bhopal Fraud News: अनुबंध के वक्त दिया था एचडीएफसी बैंक का चेक, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज किया गबन का मुकदमा
भोपाल। पानी का टैंकर किराए पर लेकर उसे वापस नहीं करने का एक मामला सामने आया है। यह घटना भोपाल (Bhopal Fraud News) शहर के अशोका गार्डन थाना क्षेत्र की है। टैंकर को आरोपी ने किराए पर चलाने लिया था। अब तक उसने न किराया दिया और न ही टैंकर को वापस लौटाया।
आरोपी को नोटिस देकर किया गया तलब
अशोका गार्डन (Ashoka Garden) थाना पुलिस के अनुसार पंडित अवधनारायण शास्त्री (Awadh Narayan Shastri) पिता लक्ष्मी नारायण शास्त्री उम्र 53 साल ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। वह अशोका गार्डन स्थित उमा बिहार कॉलोनी (Uma Vihar Colony) में रहता है। वह टैंकर (Tanker) को किराये पर देने का काम करता है। पुलिस ने बताया कि पंडित अवधनारायण शास्त्री से आरोपी अमीन खान (Amin Khan) ने टैंकर किराए पर लिया था। इसके लिए बकायदा 24 सितंबर को एक एग्रीमेंट भी किया गया। यह बारह हजार रूपए महीने पर हुआ था। इसके अलावा वह दस हजार रूपए भी झांसा देकर ले गया था। उसने दस हजार रूपए वापस लौटा दिए। एग्रीमेंट के वक्त उसने एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) का एक चेक दिया था। यह चेक पैंतीस हजार रुपए का था। आरोपी से शास्त्री ने टैंकर का किराया मांगा तो वह चंपत हो गया। वह टैंकर वापस भी नहीं कर रहा था। इस संबंध में शिकायत पुलिस कमिश्नर से जनसुनवाई में की गई थी। जिसके बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। मामले की जांच हेड कांस्टेबल बसंती लाल सिंह (HC Basanti Lal Singh) कर रहे हैं। पुलिस ने प्रकरण 595/24 दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को नोटिस देकर थाने में भी तलब किया था। वह हाजिर नहीं हुआ तो पुलिस ने मामला दर्ज किया। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।