Bhopal News: छात्रा से छीना मोबाइल

Share

Bhopal News: बाइक सवार दो झपटमारों ने जब वारदात को दिया अंजाम तब युवती पिता से फोन पर कर रही थी बातचीत

Bhopal News
मोबाइल लूट की सांकेतिक ​तस्वीर

भोपाल। कॉलेज की एक छात्रा से बाइक सवार दो लुटेरों ने मोबाइल झपट लिया। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के गौतम नगर थाना क्षेत्र में हुई है। जब यह घटना हुई उस वक्त पीड़िता पिता से मोबाइल पर बातचीत कर रही थी। पुलिस ने झपटमारी का प्रकरण दर्ज कर लिया है।

पिता से यह पता लगा रही है पुलिस

गौतम नगर (Gautam Nagar) थाना पुलिस के अनुसार बदमाशों की संख्या दो थी। जिन्होंने मनीषा कुशवाह (Manish Kushwah) पिता लखनलाल कुशवाहा उम्र 22 साल को अपना निशाना बनाया। वह सुखी सेवनिया (Sukhi Sewania) थाना क्षेत्र स्थित साईं विहार कॉलोनी (Sai Vihar Colony) में रहती है। मनीषा कुश्वाहा गीतांजली कॉलेज (Geetanjali College) की छात्रा है। वह 09 दिसंबर की दोपहर चार बजे कॉलेज से डीआइजी बंगले की तरफ बस पकड़ने के लिए पैदल जा रही थी। तभी उसके पिता का फोन आ गया। वह फोन पर बातचीत करते हुए जाने लगी। इसी बीच पीछे से आए बाइक (Bike) सवार उससे मोबाइल (Mobile) झपटकर भाग गए। छीने गए मोबाइल की कीमत छह हजार रूपए पुलिस ने बताई है। पुलिस ने झपटमारों का पता लगाने सीसीटीवी खंगालने का काम शुरु कर दिया है। पुलिस को धुंधला नंबर एक जगह पर मिला भी है। गौतम नगर पुलिस ने प्रकरण 469/24 दर्ज कर लिया है। यह प्रकरण शाम लगभग छह बजे दर्ज किया गया है। झपटमारों की उम्र 17 से 18 साल के बीच आई है। वहीं पीड़िता के पिता लखनलाल कुशवाहा (Lakhanlal Kushwah) से पुलिस यह पता लगाना चाह रही है कि उन्होंने झपटमारों के बीच हो रही बातचीत को सुना है कि नहीं। क्योंकि जब घटना हुई तो उन्होंने फोन बंद नहीं किया था।  (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal  News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   ABVP Campaign News:   युवाओं को जोड़ने एबीवीपी का यूथ कनेक्ट अभियान
Don`t copy text!