Bhopal News: कॉलेज जाते समय रास्ता रोककर पीडिता का हाथ पकड़कर उसके साथ की थी गंदी हरकत
भोपाल। बहन के साथ कॉलेज जा रही एक युवती के साथ अभद्रता का मामला सामने आया है। यह घटनापा भोपाल (Bhopal News) शहर के हनुमानगंज थाना क्षेत्र की है। जब यह वारदात हुई तब पीड़िता बहन के साथ कॉलेज जा रही थी। आरोपी उससे मिला और उसका बुरी नीयत से हाथ पकड़कर उसके साथ गंदी हरकत करने लगा।
इस कारण आरोपी को पहचानती है
हनुमानगंज (Hanumanganj) थाना पुलिस के अनुसार शिकायत 19 वर्षीय युवती ने पुलिस थाने में दर्ज कराई है। वह शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र में रहती है। वह कॉलेज में पढाई करती है। पुलिस ने बताया कि पीड़िता के पापा के साथ काम करने वाले आरोपी फैजान खान (Faizan Khan) को वह जानती है। पीड़िता बड़ी बहन के साथ 06 दिसंबर की सुबह नौ बजे कॉलेज जा रही थी। तभी उसे आरोपी मिला और पीड़िता को बुरी नीयत से हाथ पकडकर अश्लील हरकत करने की कोशिश करने लगा। जिसका पीड़िता ने विरोध किया तो वह अश्लील शब्द बोलने लगा। इस मामले की जांच एएसआई वंदना श्रीवास्तव (ASI Vandana Shrivastav) कर रहीं हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण 563/24 दर्ज कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।