Bhopal News: भोपाल मेमोरियल अस्पताल के नर्सिंग आफिसर की लाश कमरे में मिली 

Share

Bhopal News: पुलिस ने पीएम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है, पुलिस के सामने ऐसे तथ्य सामने आए

Bhopal News
भोपाल मॉच्युरी रुम— फाइल फोटो

भोपाल। कमरे के भीतर भोपाल मेमोरियल अस्पताल के नर्सिंग आफिसर की लाश मिली है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के निशातपुरा थाना क्षेत्र की है। पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला है कि उसे शराब पीने की बुरी लत थी। जिस कारण घर में होने वाले पारिवारिक कलह के चलते उससे पत्नी अलग रहती थी। उसने दो दिन से फोन नहीं उठाया तब उसके भाई ने दोस्त को कमरे में पहुंचाया था। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है।

पुलिस तक ऐसे पहुंची थी खबर

निशातपुरा (Nishatpura) थाना पुलिस के अनुसार जूनिस प्रभाकर एसपी (Junis Prabhakar SP) पिता प्रभाकर उम्र 39 साल की कमरे में लाश मिली है। वह मूलत: केरल (Kerala) का रहने वाला था। फिलहाल निशातपुरा स्थित रासलाखेड़ी के पास टॉप सिटी (Top City) में किराए से रहता था। वह भोपाल मेमोरियल अस्पताल (Bhopal Memorial Hospital) में नर्सिंग आफिसर की जॉब करता था। जूनिस प्रभाकर दो दिनों से फोन नहीं उठा रहा था। इसलिए उसके भाई ने दोस्त निलेश को पहुंचाया। वह 2 दिसंबर की शाम छह बजे उसके कमरे पर पहुंचा। कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। इस कारण शंका होने पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मृतक के कमरे का दरवाजा तोड़ा तो वह कमरे में मृत मिला। उसके कमरे में शराब की बोतल भी मिली। पुलिस ने बताया कि पत्नी भी भोपाल मेमोरियल अस्तपताल में जॉब करती है। उसके दो बच्चे है जो पत्नी के साथ रहते हैं। पत्नी ईटखेड़ी स्थित जगदीशपुर (Jagdishpur) गांव में किराये से रहती है। जूनिस प्रभाकर की किडनी भी खराब थी। पुलिस ने बताया कि मृतक का शव दो दिन पुराना लग रहा है। इस मामले की जांच एएसआई अशोक शर्मा (ASI Ashok Sharma) कर रहे है। निशातपुरा पुलिस मर्ग 79/24 कायम कर लिया है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: भाई ने ऑटो का पूछा तो कर ली खुदकुशी
Don`t copy text!