Fake Matrimonial Site: पंडित, शहनाई, वकील, मंगलसूत्र, होटल से लेकर तमाम इंतजाम के नाम पर ऐंठ रहे थे रकम, यदि आपने इण्डियन रॉयल मैट्रोमनी, सर्च रिश्ते, ड्रीम पार्टनर इण्डिया, 7 फेरे मैट्रोमनी, संगम विवाह और माय शादी से दूल्हा या दुल्हन पसंद की है तो आप ठगे गए, किसने यह चालाकी की उसकी बारीकियों से आप भी वाकिफ हो लीजिए, सैंकड़ों की संख्या जानकर सायबर क्राइम के अफसर ही हो गए हैरान
भोपाल। वैवाहिक रिश्तों को लेकर भारतीय संस्कृति में संवेदनशील विषय माना जाता है। हालांकि अब यह काम भी बाजार का रुप ले चुका है। कई मेट्रोमोनियल वेबसाइट (Fake Matrimonial Site) ऐसा कर रही है। उन्हीं में फर्जी वेबसाइट भी चल रही है। भोपाल सायबर क्राइम की टीम ने ऐसे ही एक गिरोह को बेनकाब किया है। यह बकायदा फर्जी तरीके से शादी कराने का झांसा देकर लोगों से पैसा ऐंठ रहा था। पुलिस को अब तक 500 पीड़ितों के बारे में पता चला है। मुख्य आरोपी कॉल सेंटर के जरिए यह फर्जीवाड़ा कर रहा था। जिसको छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर से दबोच लिया गया है।
अभी कई अन्य आरोपियों की भूमिका का पता लगना बाकी
कॉल सेंटर के नंबरों का डाटा खंगाल रही पुलिस
पुलिस ने इस मामले में हरीश भारद्वाज (Harish Bharadwaj) को गिरफ्तार किया है। उसे बिलासपुर (Bilaspur) से हिरासत में लिया गया है। वह अपने फरार आरोपियों के साथ मिलकर फर्जी तरीके से 6 मैट्रिमोनियल वेबसाइट इण्डियन रॉयल मैट्रिमनी, सर्च रिश्ते, ड्रीम पार्टनर इण्डिया, 7 फेरे मैट्रिमनी, संगम विवाह और मायशादी प्लानर चला रहे थे। यह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम (Fake Matrimonial Site)) के जरिए लोगों को घेरते थे। इंटरनेट पर मौजूद किसी भी लड़की की फोटो डाउनलोड कर उसका फर्जी बायो डाटा तैयार कर कस्टमर की क्योरी व्हाट्सएप पर प्राप्त होने पर उसको भेजते थे। रजिस्ट्रेशन कराकर एवं रूपये लेकर लड़की का मोबाईल नंबर शेयर कर दिया जाता है। लड़की कॉल सेंटर पर बात करने वाली होती थी। लड़की विभिन्न प्रकार से शादी की तैयारियों के नाम पर पैसा लेती थी। ऐसा करने पर टेलीकॉलर वाली लड़कियों को 8-10 हजार रूपये प्रतिमाह सैलरी दी जाती थी। शिकायत राष्ट्रीय सायबर क्राईम रिपोर्टिंग पोर्टल (NCCRP) पर हुई। जिसके बाद ट्रेल में बैंक खाता बंद हो गया था। उसको खुलवाने के लिए आरोपी हरीश भारद्वाज सायबर क्राईम भोपाल आया। जिससे अपराध सदर के संबंध में सख्ती से पूछताछ की गयी। उसके कब्जे से दो मोबाईल फोन भी जब्त किए गए। आरोपी हरीश भारद्वाज पिता सुखसागर भारद्वाज उम्र 24 साल फिलहाल उत्तर प्रदेश के बनारस (Banaras) में रहता है। वह बारहवीं पास है और कॉल सेंटर का प्रबंधन देखता है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।