Bhopal News: यदि आप 45 पार है तो यह सप्ताह संभल जाइए

Share

Bhopal News: दक्षिण भारत में टकरा चुके तूफान फेंगल का होगा सर्वाधिक असर, सर्द होती रातों के बीच फिर सरकारी अस्पताल के गेट पर मिली लाश, निगम की तरफ से अलाव के इंतजाम से पहले ही कर दिया इंकार

Bhopal News
File Image

भोपाल। दक्षिण भारत में तूफान फेंगल टकरा चुका है। जिस कारण वहां कई इलाकों में बारिश हो रही है। इस तूफान से प्रदेश के मौसम चक्र में भी असर आने के संकेत हैं। यदि ऐसा हुआ तो सर्द रातें हाड़ कंपाने वाली बन सकती है। ऐसे में 45 पार कर चुके व्यक्तियों को सावधानी रखने की आवश्यकता होगी। इधर, ठंड के कारण सड़क पर जीवन व्यतीत करने वालों के लिए जीना मुहाल हो गया है। वहीं भोपाल (Bhopal News) शहर के कोहेफिजा स्थित हमीदिया अस्पताल के गेट पर एक व्यक्ति की लाश मिली है। उसको पीएम के लिए भेज दिया गया है।

पुलिस को पीएम रिपोर्ट मिलने का इंतजार

राजधानी में पहले अलाव जलाया जाता था। लेकिन, प्रदूषण स्तर घटाने के लिए इस पर भोपाल नगर निगम(Bhopal Nagar Nigam)  ने रोक लगा दी है। जिस कारण सड़क पर रहने वालों के लिए सर्द रातें किसी परीक्षा की घड़ी से कम नहीं हैं। इसी बीच कोहेफिजा (Kohefiza) पुलिस के लिए भी एक मामला चुनौती लेकर आया है। दरअसल, हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) के गेट पर एक व्यक्ति की लाश मिली है। उसकी फिलहाल पहचान नहीं हो सकी है। उसका शव पीएम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार घटना 1 दिसंबर की रात ग्यारह बजे हुई है। पुलिस को पहचान से संबंधित मृतक के पास से कोई दस्तावेज नहीं मिले हैं। पुलिस ने शव को मॉर्चुरी रुम में रख दिया है। कोहेफिजा पुलिस मर्ग 82/24 कायम कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मौत की वजह पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद ही हो सकेगी। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Theft Case: नगर निगम ड्रायवर सोता रहा, सामान बटोर ले गए बदमाश
Don`t copy text!