Bhopal News: ऑटो चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

Share

Bhopal News: चौथी मंजिल से गिरा या फेंका इस पर सस्पेंस बरकरार, पुलिस ने शव पीएम के लिए भेजा

Bhopal News
भोपाल मॉच्युरी रुम— फाइल फोटो

भोपाल। ऑटो चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के कमला नगर थाना क्षेत्र की है। जिस जगह पर घटना हुई वहां ऑटो चालक रहता नहीं था। वह घटना के वक्त छत पर था। उसे लोगों ने गिरते हुए देखा भी है। पुलिस अभी यह पता लगा रही है कि घटना के वक्त उसके साथ छत पर कोई था या नहीं। फिलहाल पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है।

उधारी का पैसा लेने गया था मल्टी

कमला नगर (Kamla Nagar) थाना पुलिस के अनुसार घटना 27 नवंबर की शाम सात बजे हुई है। पुलिस को इस बात की खबर शारदा अस्पताल (Sharda Hospital) से डॉक्टर संजीव शारदा ने दी थी। पुलिस को सीधे मौत की खबर मिली थी। घटना शबरी नगर बस्ती में हुई है। मरने वाले व्यक्ति की पहचान दीपेश सिसोदिया (Dipesh Sisodiya) पिता राजकपूर सिसोदिया उम्र 26 साल के रुप में हुई है। वह कमला नगर थाना क्षेत्र स्थित राजीव नगर (Rajeev Nagar) बस्ती में रहता था। वह ऑटो (Auto) चलाने का काम करता था। पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला है कि वह किसी से पैसे लेने के लिए गया था। यह रकम किससे लेना थी और उस मल्टी में उसे कौन जानता है इस संबंध में पड़ताल की जा रही है। मामले की जांच एएसआई राघवेंद्र सिंह (ASI Raghvendra Singh) कर रहे है। कमला नगर पुलिस मर्ग 72/24 में कायम कर लिया है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: करंट लगने से युवक की मौत

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!