Bhopal Murder News: होली क्रॉस स्कूल के पास मिले शव की पहचान हुई, गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंची थी पत्नी, मोबाइल कॉल डिटेल से उजागर होगा मामला
भोपाल। धारदार हथियार से वार करके निर्मम हत्या करने के मामले में पुलिस को एक दिन बाद शव की पहचान करने में कामयाबी मिल गई है। मामले की जांच भोपाल (Bhopal Murder News) शहर के कोलार रोड थाना पुलिस कर रही है। लाश होली क्रोस स्कूल के पास मिली थी। प्राथमिक जांच में पता चला है कि जिस व्यक्ति की हत्या हुई उसके किसी लड़की के साथ मेलजोल था। जिसको लेकर विवाद की जानकारी सामने आई है। इधर, शार्ट पीएम रिपोर्ट में हत्या की बात सामने आ रही है। हालांकि अभी तक पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज नहीं किया है।
पहले भी कई दिन घर नहीं पहुंचा
कोलार रोड (Kolar Road) स्थित होली क्रॉस स्कूल (Holy Cross School) के पास शव 25 नवंबर की सुबह दस बजे मिला था। जिस पर कोलार रोड पुलिस मर्ग 115/24 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। जिस व्यक्ति का शव मिला वह घर से गैस सिलेंडर भरवाने के लिए निकला था। शव की पहचान गेंहूखेड़ा निवासी 34 वर्षीय राकेश लारिया (Rakesh Lariya) के रुप में हुई है। मृतक मूल रुप से ग्राम बड़ाटोला देवरी जिला सागर (Sagar) का रहने वाला था। लंबे समय से परिवार के साथ वह कजलीखेड़ा इलाके में रह रहा था। वह पेशे से मिस्त्री का काम करता था। राकेश लारिया की पत्नी ने पुलिस को बताया है कि वह 24 नवंबर को घर से नया गैस सिलेंडर लेने का कहकर निकला था। उसके बाद से लापता था। पुलिस को भी शव के पास एक तीन किलो वाला नया गैस सिलेंडर मिला था। मृतक के साथ मारपीट के फुटेज भी मिले हैं। लाश पड़े होने की जानकारी होली क्रॉस स्कूल के सुपरवाइजर ग्रेगरी रोमन ने दी थी। पुलिस को प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मृतक पहले कई बार गायब रह चुका है। जिसकी वजह से उसके लापता होने के बाद उसकी पत्नी ने गुमशुदगी भी दर्ज नहीं कराई थी। मृतक के एक बेटा और एक बेटी है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।