Bhopal News: हादसे में पत्नी और मासूम बच्ची की हालत नाजुक, बस जब्त कर चालक के खिलाफ दर्ज किया प्रकरण, सिग्नल में खड़े रहने के दौरान हुई घटना
भोपाल। तेज रफ्तार स्कूल बस ने राजधानी की सड़क पर जमकर कहर बरपाया। यह दिल दहला देने वाली घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के टीटी नगर इलाके में हुई। बस के नीचे मोपेडे फंस गई थी। इसके बावजूद बस ड्रायवर ने ब्रेक नहीं लगाए। जिस कारण मोपेड पर सवार कारोबारी का सिर बस के पहिए के नीचे आ गया। इसमें मौके पर ही मौत हो गई। मोपेड पर कारोबारी पत्नी और मासूम बच्ची के साथ सवार था। पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
दूसरे वाहनों को भी मारी थी टक्कर
टीटी नगर (TT Nagar) पुलिस के मुताबिक प्रोफेसर कालोनी निवासी हृदेश अग्रवाल (Hradesh Agrawal) की इब्राहिमपुरा में कपड़े की दुकान है। वे 24 नवंबर को मार्केट बंद होने के कारण रात करीब दस बजे अपनी पत्नी अनीता और चार वर्षीय बेटी के साथ न्यू मार्केट (New Market) आए हुए थे। करीब आधा घंटे बाद जब वे मोपेड (Moped) से लौट रहे थे। तभी नानके पेट्रोल पंप (Nanke Petrol Pump) के पास चौराहे पर जवाहर चौक तरफ से आ रही तेज रफ्तार बस (School Bus) ने मोपेड को अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान बस का एक पहिया अग्रवाल के सिर पर से निकल गया जबकि उनकी पत्नी अनीता अग्रवाल (Anita Agrawal) और बेटी दूर जा गिरी। बस का पहिया निकलने से सिर बुरी तरह से चकनाचूर हो गया। उनकी मोपेड बस के अगले दोनों पहियों के बीचोंबीच फंस गई। जिसे आरोपी वाहन चालक पांच मीटर तक घिसटते हुए भी ले गया। पुलिस ने बस जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है। घायल पत्नी अनीता अग्रवाल और उनकी बेटी को जेपी से एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। टीटी नगर पुलिस मर्ग 54/24 दर्ज कर लिया है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।