Bhopal News: नाले के भीतर मिली लाश 

Share

Bhopal News: सीमेंट गोदाम में करता था काम, पुलिस को पीएम रिपोर्ट का इंतजार

Bhopal News
File Image

भोपाल। नाले के भीतर एक व्यक्ति की लाश मिली है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के छोला मंदिर थाना क्षेत्र की है। मरने वाला व्यक्ति सीमेंट गोदाम में हम्माली का काम करता था। उसको शराब पीने की बुरी लत थी। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है।

पुलिस इस बात की जता रही है अटकलें

छोला मंदिर (Chhola Mandir) थाना पुलिस के अनुसार गणेश सरयाम (Ganesh Saryam) पिता बसौर उम्र 40 साल की नाले के भीतर लाश मिली है। वह पिपरिया इलाके में रहता था। वह छोला मंदिर थाना क्षेत्र स्थित सीमेंट गोदाम में मजदूरी करता था। पुलिस ने बताया कि गणेश सरयाम छोला मंदिर स्थित आरपीएफ थाने के पास नाले में 18 नवंबर की दोपहर तीन बजे मृत हालत में मिला। यह सूचना पुलिस को गोपाल नरवरिया (Gopal Narwariya) ने दी थी। पुलिस को मृतक के साथ काम करने वाले ने बताया कि वह फुटपाथ पर ही रहता था। वह शराब पीने का आदी था। वह नशे की हालत में नाले किनारे सो गया था। पुलिस ने शंका जताई है कि वह नशे की हालत में गिर गया। जिस कारण उसको चोट लगने से उसकी मौत हो गई है। मामले की जांच एएसआई जावेद अली (ASI Javed Ali) कर रहे है। छोला मंदिर पुलिस मर्ग 86/24 कायम कर लिया है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Dowry Case: कार के आगे बेकार लगी पत्नी
Don`t copy text!