Bhopal Cheating News, खुदाई में मिले सोने—चांदी के जेवरात बेचने के नाम पर दिया फर्जीवाड़ा, गुजरात में रहने वाला एक आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा, दो अन्य की तलाश जारी
भोपाल। सोना—चांदी खुदाई के बाद मिलने का झांसा देकर एक कारोबारी के साथ ठगी की गई। कारोबारी से करीब एक लाख रुपए जालसाजों ने ऐंठ लिए हैं। यह वारदात भोपाल (Bhopal Cheating News) शहर के ऐशबाग इलाके में हुई। जिसमें पुलिस ने एक आरोपी को दबोच लिया है। वह मूलत: गुजरात का रहने वाला है। जबकि एक महिला और गिरफ्तार आरोपी का रिश्तेदार फरार है। जिसकी तलाश में पुलिस टीम जुटी है।
बातों में आकर ऐसे फंसता चला गया कारोबारी
ऐशबाग (Aishbag) थाना पुलिस ने बताया कि इस फर्जीवाड़े का पता तब चला जब कारोबारी की पत्नी अमृता सिंह (Amrata Singh) ने सुनार के यहां जाकर उसकी टेस्टिंग कराई। इस मामले में पुलिस नीलेश पंजाबी (Nilesh Punjabi) पिता अमर सिंह उम्र 35 साल की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर लिया है। वह ऐशबाग स्थित पुष्पा नगर (Pushpa Nagar) में रहता है। पुलिस ने बताया कि नीलेश पंजाबी की महामाई का बाग रोड के पास कुकिंग गैस के सामान और रिफलिंग करने का काम है। उसकी दुकान पर 03 नवंबर की शाम छह बजे दो व्यक्ति आए थे। उसमें से एक व्यक्ति ने जेब से दो सोने के सिक्के निकालकर पूछा कि यह कितना पुराना होगा। उन्होंने बताया कि वे चैंबर सफाई का काम करते है। हमें झांसी में चैंबर की सफाई में 50 सिक्के और दो किलो वजनी सोने का हार मिला है। उसे बेचने का बोलकर उसको लालच दिया। झांसे में आया कारोबारी ने उन्हें अगले दिन घर बुला लिया। उन दोनों व्यक्तियों के साथ उस दिन एक महिला भी थी। पत्नी अमृता सिंह ने सुनार से टेस्टिंग के लिए बोला तो सभी ने इंकार कर दिया। सोने के हार का सौदा सात लाख रुपए में किया। एडवांस एक लाख रुपए लेकर बाकी रकम दो दिनों बाद देने का करार हुआ। उस हार को लेकर परिवार सुनार के पास पहुंचा तो पता चला कि उसमें सोने का पानी चढ़ा है। यह बात पीड़ित परिवार ने पुलिस को बता दिया। इसके बाद सादी वर्दी में पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए तैयार थी। लेकिन, वहां पर एक ही व्यक्ति पहुंचा। जिसे पुलिस ने दबोच लिया है। आरोपी बाबू भाई (Babu Bhai) पिता हरि भाई उम्र 50 साल को गिरफ्तार कर लिया है। वह गुजरात (Gujrat) का रहने वाला है। दूसरा आरोपी उसका ही रिश्तेदार है जो अभी फरार चल रहा है। जबकि महिला के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण 493/24 दर्ज कर लिया है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।