Bhopal News: चार इमली में नाबालिग को बंधक बनाकर ज्यादती

Share

Bhopal News: राजधानी के कई थानों में महिला अधिकारियों की भारी कमी, फिर दूसरे थाने से महिला अधिकारी को बुलाकर दर्ज कराई गई एफआईआर

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। प्रदेश के लिए नीति नियम बनाने वाले सरकारी महकमों के अफसरों की निज निवास की कॉलोनी चार इमली में स्थित बस्ती में ज्यादती की वारदात हुई है। मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) शहर के हबीबगंज थाना पुलिस कर रही है। पीड़िता नाबालिग है जिसकी जिंदगी पर उसके पड़ोसी ने ही कलंक लगा दिया। परिवार एफआईआर के लिए हबीबगंज थाने पहुँचा तो वहां महिला अधिकारी नहीं थी। इसलिए शाहपुरा थाने के अफसरों से मदद ली गई।

लगभग हर थाने में महिला अधिकारी या कर्मचारियों की कमी

हबीबगंज (Habibganj) थाना पुलिस के अनुसार पीड़िता की उम्र 14 साल है। वह हबीबगंज थाना क्षेत्र में रहती है। वह सातवीं कक्षा में पढती है। पुलिस ने बताया उसको पड़ोसी ने झांसा देकर अपने घर बुलाया। उसने कहा कि उसके घर पर नाबालिग के यहां से आए बर्तन रखे हैं। वह 8 नवंबर की दोपहर बारह बजे उसके घर बर्तन लेने चली गई। वह जैसे ही अंदर पहुँची तो आरोपी ने दरवाजा बंद कर दिया। फिर उसको दबोचकर उसके साथ दुष्कर्म किया। वह चीखी और मां को पुकारा। यह आवाज सुनकर मां दौड़ी। दरवाजा खुलवाया गया। तब तक वह नाबालिग को बर्बाद कर चुका था। पीड़ित परिवार के पिता घर पर नहीं होने के कारण तुरंत मामला थाने नहीं पहुंचा। हालांकि पुलिस एफआईआर में देरी की वजह नहीं बता सकी। एफआईआर एसआई मोना जादौन (SI Mona Jadaun) ने दर्ज की है। हबीबगंज थाना पुलिस ने प्रकरण 537/24 दर्ज कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने स्थिति साफ नहीं की है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Sagar Public School News: न्याय के लिए भटक रही सागर पब्लिक स्कूल की संगीत शिक्षिका
Don`t copy text!