Bhopal News: सिक्योरिटी गार्ड की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत 

Share

Bhopal News: मानव संसाधन विकास मंत्रालय की मदद से संचालित योजना एवं वास्तुकला महाविद्यालय में हुई घटना, चिरायु अस्पताल में दम तोड़ा

Bhopal News
भोपाल मॉच्युरी रुम— फाइल फोटो

भोपाल। मानव संसाधन विकास मंत्रालय के देशभर में खोले गए दो महाविद्यालयों में से एक में हुई असामायिक घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के खजूरी सड़क थाना क्षेत्र में हुई है। यहां योजना एवं वास्तुकला महाविद्यालय में यह वाक्या हुआ है। महाविद्यालय की सुरक्षा में तैनात सिक्योरिटी गार्ड की पहली मंजिल से गिरकर मौत हो गई है। घटना को लेकर अभी वजह साफ नहीं हो सकी है।

खुदकुशी या सुसाइड परिजनों से चलेगा पता

खजूरी सड़क (Khajuri Sadak) थाना पुलिस के अनुसार यह घटना 10 नवंबर की रात नौ बजे हुई थी। उस वक्त अधिकांश फैकल्टी और स्टाफ वहां पर नहीं था। इसलिए घटना को लेकर पसोपेश की स्थिति बनी हुई है। मरने वाले व्यक्ति की पहचान धर्मेंद्र मेहरा (Dharmendra Mehra) पिता नारायण मेहरा उम्र 48 साल के रुप में हुई है। वह सीहोर (Sehore) जिले में रहता था। वह फिलहाल एसपीए कॉलेज (SPA College) सिक्योरिटी गार्ड था। पुलिस ने बताया कि धर्मेंद्र मेहरा कॉलेज की हॉस्टल में स्थित पहली मंजिल से गिरा था। जिसकी ऊंचाई लगभग 20 फीट है। उसको इलाज के लिए साथी अन्य गार्ड चिरायु अस्पताल (Chirayu Hospital) में लेकर पहुंचे थे। यहां डॉक्टर ने उसे चेक करने के बाद मृत घोषित कर दिया। पुलिस को घटना सूचना डॉक्टर हरदेव सिंह से मिली थी। पुलिस ने पीएम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। इस मामले की जांच एएसआई संजय मिश्रा (ASI Sanjay Mishra) कर रहे है। खजूरी सड़क पुलिस मर्ग 64/24 कायम कर लिया है। पुलिस का कहना है कि अभी यह साफ नहीं है कि यह घटना हादसा है या फिर सुसाइड। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
Don`t copy text!