Bhopal News: सल्फास खाकर आत्महत्या

Share

Bhopal News: बेटियों की पर​वरिश की चिंता में डिप्रेशन में आए युवक ने जहर खाया, पुलिस ने शव पीएम के बाद परिजनों को सौंपा

Bhopal News
जनहित में संदेश: आत्महत्या के विचार आना मानसिक अवसाद के लक्षण है। अकेलापन, खामोशी, चिढ़चिढ़ापन, गुस्सा आना उसके लक्षण हैं। ऐसी अवस्था में परिवार से बातचीत करें और चिकित्सकों से सलाह अवश्य ले।

भोपाल। डिप्रेशन में चल रहे एक व्यक्ति ने सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र में स्थित गुनगा थाना क्षेत्र की है। पुलिस को किसी तरह का सुसाइड नोट अभी नहीं मिला है। परिजनों से जो प्राथमिक बयान से पता चला है कि वह डिप्रेशन में आकर शराब भी पीने लगा था।

दूसरे भाई की नहीं है कोई संतान

गुनगा (Gunga) थाना पुलिस के अनुसार यह घटना 06 नवंबर की रात लगभग साढ़े नौ बजे थाने को पता चली थी। जिसकी जानकारी लांबाखेड़ा में स्थित जीवन दान अस्पताल (Jeevan dan Hospital)  से डॉक्टर शहबाज ने दी थी। शव की पहचान जितेंद्र श्रीवास्तव (Jitendra Shrivastav) पिता चंदूलाल श्रीवास्तव उम्र 58 साल के रुप में हुई। वह ग्राम धमर्रा का रहने वाला था। जितेंद्र श्रीवास्तव दो भाई है। एक भाई की कोई संतान नहीं है। जबकि जितेंद्र श्रीवास्तव की चार बेटियां हैं। वह बच्चियों की परवरिश को लेकर परेशान रहता था। इसी सदमे में वह शराब पीने लगा था। उसको सल्फास खाने के बाद उल्टियां होने पर परिजनों ने अस्पताल पहुंचाया था। गुनगा पुलिस मर्ग 47/24 दर्ज कर शव पीएम के लिए भेज दिया है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: सूने घर को चोरों ने किया साफ
Don`t copy text!