Bhopal News: प्रसूता और उसके शिशु की मौत, पुलिस थाने में हुई शिकायत, छत्तीसगढ़ से संचालित जय अंबे एम्बुलेटरी को एमपी में एम्बुलेंस चलाने का मिला हैं ठेका, कंपनी के मालिकों के खिलाफ राजधानी में ही दर्ज है फर्जी तरीके से नियुक्ति करने का मामला
डिंडोरी/भोपाल। छत्तीसगढ़ से संचालित जय अंबे एम्बुलेटरी सर्विस की कार्यशैली काफी विवादों में रहती है। पिछले दिनों एमपी के स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला के विधानसभा क्षेत्र में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सेवा नहीं मिली थी। जिस कारण उसको ठेले पर अस्पताल पहुंचाया गया था। जिसमें उसके शिशु की जन्म के बाद मौत हो गई थी। यह मामला (Bhopal News) अभी ठंडा भी नहीं हुआ है कि दूसरी लापरवाही घटना डिंडोरी से सामने आई है। यहां एम्बुलेंस समय पर नहीं मिलने के कारण प्रसूता और उसके बच्चे की मौत हो गई।
प्रवक्ता से प्रतिक्रिया मांगी तो वे शिकायत की कॉपी मांगने लगे
मीडिया में चल रहे समाचार के अनुसार प्रसूता पूनम यादव (Poonam Yadav) थी। उसे डिंडोरी (Dindori) के शहपुरा विकासखंड में स्थित बिछिया में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा। यहां स्टाफ नर्स अनुगुईगा उईके ने उसे जबलपुर स्थित एल्गिन अस्पताल (Elgin Hospital) रैफर कर दिया। जिसके लिए एम्बुलेंस बुलाई गई। अस्पताल से पीड़ित परिवार ने कई बार 108 में कॉल किया। बताया गया कि दो घंटे में एम्बुलेंस (Ambulance) आ सकेगी। इसके बाद पीड़ित परिवार अपने साधनों से एल्गिन अस्पताल पहुंचा। लेकिन, तब तक प्रसूता और उसके बच्चे की मौत हो चुकी थी। इस संबंध में पीड़ित परिवार ने एसडीएम और पुलिस चौकी में भी शिकायत की है। इससे पहले सीधी (Sidhi) में भी एम्बुलेंस समय पर नहीं पहुंचने के कारण नवजात की मौत का मामला सुर्खियों में आया था। यह घटना सीधी जिले में हुई थी। जिसका पता चलने के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने जय अंबे एम्बुलटरी सर्विस (Jai Ambe Ambulatory Service) पर चार लाख 56 हजार रुपए का जुर्माना लगाया था। अब ताजा घटनाक्रम ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि जय अंबे एम्बुलेटरी की सेवाएं लचर है। जिसका खामियाजा प्रदेश में आम आदमी को उठाना पड़ रहा है। इधर, इस विषय को लेकर भोपाल में कंपनी के प्रवक्ता तरुण सिंह (PRO Tarun Singh) चर्चा की गई। उन्हें संपूर्ण तथ्यों से अवगत कराया गया। उन्होंने कंपनी की तरफ से प्रतिक्रिया देने की बजाय कहा कि वे शिकायत की कॉपी उन्हें व्हाट्स एप कर दें। फिर आधा घंटा बाद वे इस संबंध में आधिकारिक बयान जारी करेंगे। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।