Bhopal News: जेल के अधिकांश कर्मचारी अफसरों के बंगले में कर रहे तिमारदारी

Share

Bhopal News: जिस वार्ड में कुख्यात बदमाश रखे गए थे वहां की पहरेदारी के लिए सड़क दुर्घटना में जख्मी होने के बाद व्हीलचेयर पर नौकरी कर रहे प्रहरी को तैनात किया

Bhopal News
भोपाल सेंट्रल जेल— फाइल फोटो

भोपाल। प्रदेश की राजधानी भोपाल का आईएसओ प्रमाणित जेल अपने बहुत बुरे दौर से गुजर रहा है। यहां जारी अनियमितताओं को लेकर लगभग एक साल से मीडिया रिपोर्ट आ रही है। वहीं पूर्व में रहे बंदियों ने यहां की व्यवस्थाओं की पोल भी खोली है। इसके बावजूद सरकार और जिम्मेदार एजेंसियां सुध ही नहीं ले रही। आलम यह है कि जेल (Bhopal News) में तैनात कर्मचारियों को अफसरों के मामले में दूसरे काम में लगाया गया है। जिस कारण यहां बल की कमी के चलते बंदियों में से चिन्हित करके लोगों से काम लिए जा रहे हैं। जिसका नतीजा है कि आईएसआईएस आंतकी पर दूसरे सायको किलर ने जानलेवा हमला कर दिया था। हालांकि अब जेल की समीक्षा के लिए एडीजी जेल अखेतो सेमा को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

डीजी जेल ने एडीजी को सौंपी जांच, दौरा करने पहुंचे

कुख्यात अपराधियों को इलाज के लिए ले जाने बने प्रोटोकॉल का उल्लंघन मामले में डीजी जेल जीपी सिंह (DG Jail GP Singh) ने जांच के आदेश दे दिए हैं। यह जांच एडीजी अखेतो सेमा (ADG Akheto Sema) को सौंपी गई है। वे बुधवार सुबह जेल (Bhopal Central Jail) में निरीक्षण करने भी पहुंचे। इधर, पता चला है कि जिस वार्ड में यह घटना हुई वहां दुर्घटना में जख्मी प्रहरी को सुरक्षा के लिए तैनात किया गया था। कुख्यात बदमाश राजेश (Rajesh) जेल में ही दो हत्या कर चुका है। उसको सख्त निगरानी में रखने के लिए रायसेन (Raisen) से भोपाल जेल में ट्रांसफर किया गया था। यहां उसने जबलपुर (Jabalpur) से गिरफ्तार आईएसआईएस (ISIS) समर्थक शाहिद (Shahid) नाम के युवक पर हमला कर दिया था। दोनों जेल के भीतर बने सायको वार्ड में साथ रहते थे। शाहिद की भी मनोदशा राजेश जैसी ही है। यहां बहुत सारे आदतन अपराधी जो सायको हैं उन्हें रखा जाता है। इसके बावजूद निगरानी के लिए यहां अपर्याप्त बल था। अधिकारियों को प्राथमिक जांच में पता चला है कि जिस प्रहरी को सुरक्षा के लिए तैनात किया गया था वह कुछ दिन पहले सड़क दुर्घटना में जख्मी हो गया था। वह व्हील चेयर पर बैठकर वहां निगरानी कर रहा था। इससे साफ है कि जेल अधीक्षक राकेश भांगरे (Jail Superintendent Rakesh Bhangre) इतने संवेदनशील वाले वार्ड को लेकर कितने गंभीर थे वह उजागर हो गया है।
जेल मुख्यालय के सूत्रों ने बताया है कि इस मामले में बिंदु चिन्हित करके जेल अधीक्षक से स्पष्टीकरण मांगने की तैयारी कर ली गई है। इधर, भोपाल जोन—3 डीसीपी रियाज इकबाल (DCP Riyaz Iqbal) भी जेल के क्रियाकलापों से असंतुष्ट है। भोपाल पुलिस की तरफ से भी जेल मुख्यालय (Jail Headquarter) को एक पत्र भेजा जा रहा है। उल्लेखनीय है कि जेल विभाग के कई कर्मचारी इन दिनों दूसरे कामों के लिए तैनात किए गए हैं। कर्मचारी आधिकारिक रुप से भोपाल सेंट्रल जेल में तैनात है लेकिन काम दूसरे स्थानों पर कर रहे हैं। जिस कारण जेल में बीमार और अस्वस्थ्य कर्मचारियों को तैनात किया जा रहा है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Dowry Case: बेटी सबकुछ पर बहू को दहेज के तराजू में तोला
Don`t copy text!