Bhopal News: हमीदिया अस्पताल की लापरवाही उजागर 

Share

Bhopal News: संदिग्ध परिस्थितियों में दो साल की बच्ची की मौत होने के बाद उसका शव मॉर्चुरी रुम में एक दिन तक पड़ा रहा, पुलिस को देनी थी खबर जिसमें हुई देरी बनी बड़ी वजह

Bhopal News
हमीदिया हॉस्पीटल

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल का हमीदिया अस्पताल अपनी लापरवाही के चलते हमेशा सुर्खियों में रहता है। यहां एक बार फिर मानवीय संवेदनाओं को झंकझोर देने वाला मामला उजागर हुआ है। घटना भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र में स्थित गुनगा थाना क्षेत्र की है। यहां ग्रामीण अंचल से उल्टी होने के बाद दो साल की बच्ची को इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल लाया गया। यहां उसकी मौत हो गई। लेकिन, परिस्थितियां संदिग्ध होने के बावजूद पुलिस को खबर नहीं की गई। नतीजतन एक दिन लाश बिना पीएम मॉर्चुरी रुम में ही पड़ी रही।

पुलिस तक ऐसे पहुंचा था मामला

गुनगा (Gunga) थाना क्षेत्र स्थित जूनापानी गांव में रहने वाली दो साल की बच्ची निहारिका शाक्या (Niharika Shakya) पिता संजय शाक्या उम्र दो साल को उल्टियां हो रही थी। उसे एक नवंबर को हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) परिजन इलाज करने के लिए लेकर पहुंचे थे। डॉक्टरों को शंका था कि उसने कोई कीटनाशक गटक लिया है। उसकी हालत गंभीर होने के चलते निहारिका शाक्या को हमीदिया अस्पताल के बच्चा वार्ड में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान उसकी 04 नवंबर की दोपहर साढ़े तीन बजे मौत हो गई। उसे बच्चा वार्ड से हटाकर मॉर्चुरी रुम में भेज दिया गया। लेकिन, गुनगा थाना पुलिस को खबर करने की सुध किसी डॉक्टर को नहीं रही। नतीजतन, उसकी लाश 05 नवंबर की सुबह 11 बजे थाने में सूचना दी। जिसके बाद थाने से हवलदार बृजेश रघुवंशी (HC Brajesh Raghuvanshi) को जांच के लिए भेजा गया। उन्होंने बताया कि थाने में 05 नवंबर को सूचना मिली है। शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। परिवार के अभी आधिकारिक बयान दर्ज करना बाकी है। इसलिए कब मौत हुई है यह अभी मैं नहीं बता सकता। इधर, मेडिको लीगल के डीन डॉक्टर आशीष जैन (Dr Ashish Jain) का कहना है कि हमारा थाने को सूचना देने का काम नहीं है। इस संबंध में हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक ही बेहतर बता सकते हैं। जब अधीक्षक डॉक्टर सुनील टंडन (Dr Sunil Tondon) से संपर्क किया तो पता चला कि वे अवकाश पर चल रहे हैं। इसलिए प्रभारी अधीक्षक डॉक्टर जीवन मीणा (Dr Jeevan Meena) से संपर्क किया गया। उन्होंने पूरी बात सुनी, समझी फिर बोले इसमें मेडिको लीगल की तरफ से प्रतिक्रिया आनी चाहिए। फिलहाल इन अव्यवस्थाओं के बीच गुनगा पुलिस मर्ग 45/24 दर्ज कर लिया है। पुलिस के सामने चुनौती यह है कि बच्ची ने ऐसा कौन सा जहर गटक लिया जिस कारण उसकी मौत हो गई। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: Young Girl को दी गई धमकी 
Don`t copy text!