Bhopal News: एमपी पुलिस में तैनात सब इंस्पेक्टर और बेटा बुरी तरह से जख्मी, पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण, दो युवकों के नाम सामने आए
भोपाल। दुकान खाली कराने से नाराज किराएदार ने सब इंस्पेक्टर पर जानलेवा हमला कर दिया। वे डीएसबी ब्रांच में भोपाल कंट्रोल रुम में तैनात है। यह घटना भोपाल (Bhopal news) देहात क्षेत्र में स्थित बिलखिरिया इलाके में हुई थी। हमलावरों में अभी दो नाम सामने आए हैं। सब इंस्पेक्टर को गंभीर हालत में चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
दुकान चौड़ी करके दी थी इसलिए बढ़ाया किराया
जख्मी सब इंस्पेक्टर देवी लाल परिहार (SI Devi Lal Parihar) अवधपुरी (Awadhpuri) थाना क्षेत्र स्थित शिव शक्ति धाम के पास न्यू फोर्ट एक्सटेंशन (New Fort Extension) में रहते हैं। उनकी पटेल नगर (Patel nagar) में शहनाई मैरिज गार्डन (Shahnai Marriage Garden) के पास सात दुकानें हैं। पहले इस दुकान में सुमित पटेल (Sumit Patel) को एक दुकान किराए पर दी थी। यहां पर वह आटो पार्टस का कारोबार करता था। देवीलाल परिहार ने दुकान को चौड़ा करा दिया तो उन्होंने किराया बढ़ाकर देने के लिए बोला। जिसके लिए सुमित पटेल तैयार नहीं हुआ। वह दुकान खाली करके चला गया। उसकी जगह दूसरे किराएदार को रख लिया। लेकिन, वह वहां पर अक्सर आता—जाता था। वह इस बात से नाराज था कि उसका धंधा चलने पर ऐसा किया गया। इसके अलावा एसआई के बेटे दिव्यम परिहार (Divyam Parihar) को आटो पार्टस का कारोबार खुलवा दिया। इसी रंजिश के चलते उससे 28 अक्टूबर को बहस हो गई। वह देवीलाल परिहार को फोन करके धमकाने लगा। उसने बुलाया तो एसआई देवीलाल परिहार अपने बेटे दिव्यम परिहार के साथ वहां चले गए। वहां सुमित पटेल, मोंटी और अन्य आठ—दस लोग कार और बाइक से खड़े थे। जिन्होंने पिता—पुत्र पर लोहे की रॉड, लॉठी—डंडे से पीटकर हमला कर दिया। घटना की पुष्टि करते हुए पत्नी सुनैना चंदेल परिहार (Sunaina Chandel Parihar) ने बताया कि पहले उन्हें पटेल नगर स्थित लक्ष्मी अस्पताल (Laxmi Hospital) में भर्ती कराया था। एसआई की हालत गंभीर है और उनका आपरेशन किया जाएगा। इस कारण वह उन्हें भैसाखेड़ी स्थित चिरायु अस्पताल (Chirayu Hospital) लेकर पहुंची। बिलखिरिया (Bilkhiriya) पुलिस ने इस मामले में सुमित पटेल, मोंटी के खिलाफ प्रकरण 384/24 दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि जांच के बाद इस प्रकरण में धारा बढ़ाई जाएगी। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।