Bhopal Property Fraud: रेलवे से सेवानिवृत्त अफसर से साढ़े चौदह लाख रुपए से ज्यादा की रकम वसूलने के बावजूद नहीं दिया फ्लैट का पजेशन
भोपाल। यूनी होम्स प्रोजेक्ट को लांच करने वाले दिल्ली के खनेजा बंधुओं के खिलाफ जालसाजी का प्रकरण दर्ज किया गया है। मामले की जांच भोपाल (Bhopal Property Fraud) शहर के कोलार रोड थाना पुलिस कर रही थी। फ्लैट बेचने का सौदा 25 लाख 74 हजार रुपए में तय हुआ था। जिसमें से आठ किस्त में कंपनी को 14 लाख 64 हजार रुपए का भुगतान कर दिया था। यह रकम दो साल में अदा की गई थी। इसी अवधि में बिल्डर को पजेशन देना था। लेकिन, उसने अनुबंध शर्तों का उल्लंघन किया तो मामला थाने पहुंचा।
तेरह साल से प्रोजेक्ट पड़ा हुआ है अधूरा
कोलार रोड (Kolar Road) थाना पुलिस के अनुसार बैरागढ़ चीचली (Bairagarh Chichli) में यह प्रोजेक्ट यूनी होम्स (Uni Homes) नाम से आया था। इसे लांच करने वाली कंपनी मैसर्स एसव्हीएस बिल्डकॉन (SVS Buildcon) है। जिसके दो डायरेक्टर सुमित खनेजा (Sumit Khaneja) और अमित खनेजा है। दोनों नई दिल्ली (Delhi) में स्थित मैदानगड़ी थाना क्षेत्र में असंल विला में रहते हैं। सुमित खनेजा और अमित खनेजा (Amit Khaneja) सगे भाई भी हैं। मामले की शिकायत एमपी के जबलपुर (Jabalpur) जिले में स्थित मदन महल हाथी ताल के प्रगति हाईट्स (Pragati Heights) में रहने वाले संजय कुमार जैन (Sanjay Kumar Jain) पिता पदम कुमार जैन उम्र 62 साल ने दर्ज कराई है। वे रेलवे विभाग (Railway Department) से रिटायर्ड अधिकारी है। संजय कुमार जैन ने यूनी होम्स प्रोजेक्ट में तीन बेडरुम वाला एक फ्लैट पसंद किया था। जिसको उन्होंने एक्सिस बैंक (Axis Banj) से फायनेंस भी कराया था। फ्लैट संजय कुमार जैन और उनकी पत्नी छाया जैन (Chaya Jain) के संयुक्त नाम से 18 सितंबर, 2011 को बुक किया था। सौदे के वक्त अनुबंध हुआ था जिसमें सुमित खनेजा और अमित खनेजा ने दो साल के भीतर में पजेशन देने का करार किया था। इस करार के तहत बैंक ने काम को देखते हुए लोन की किस्त भी जारी की। बैंक ने दोनों भाईयों को आठ किस्त में 14 लाख 64 हजार से ज्यादा की रकम का भुगतान कर दिया। इसके बावजूद 12 साल नौ महीने बीतने पर भी संजय कुमार जैन को फ्लैट का पजेशन नहीं मिला। जिसके संंबंध में उन्होंने जनसुनवाई में पहुंचकर अफसरों से शिकायत की थी। इस मामले की जांच एसआई मनोज शर्मा (SI Manoj Sharma) ने की। जांच के बाद 28 अक्टूबर की दोपहर लगभग डेढ़ बजे प्रकरण 806/24 दर्ज कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि खनेजा बंधुओं के खिलाफ इसी प्रोजेक्ट में चार अन्य लोगों के साथ फर्जीवाड़ा करने पर प्रकरण दर्ज किया गया है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।