Bhopal GRP News: रेलवे ट्रैक किनारे मिला गांजा से भरा ब्रीफकेस और थैला 

Share

Bhopal GRP News: एसडीएम शहर से बाहर थे, मौके से 13 किलो गांजा, तीन सौ रुपए और शर्ट मिली, किस व्यक्ति का माल इस पर संशय बरकरार

Bhopal GRP News
भोपाल जीआरपी थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो

भोपाल। रेलवे ट्रैक किनारे भारी मात्रा में पुलिस को गांजा मिला है। जिसका यह माल है उसके बारे में कोई सुराग पुलिस को पता नहीं चला है। मामले की जांच भोपाल जीआरपी (Bhopal GRP News)  पुलिस कर रही है। पुलिस को ब्रीफकेस और थैले से 13 किलो गांजा, तीन सौ रुपए के अलावा एक शर्ट मौके पर मिली है। पुलिस को यकीन है कि चलती ट्रैन में चैकिंग के दौरान बचने के लिए गांजा तस्कर ने उसको फेंक दिया था।

इसलिए भोपाल जीआरपी को भेजी गई केस डायरी

पुलिस सूत्रों के अनुसार यह घटना 23 अक्टूबर को हुई थी। मामले की शुरुआती जांच पहले सीहोर जीआरपी (Sehore GRP) ने की थी। लेकिन, घटनास्थल भोपाल का होने के चलते डायरी भोपाल जीआरपी को भेज दी गई। सीहोर स्टेशन पर सामान्य चैकिंग करते हुए जीआरपवी की टीम प्लेटफॉर्म नंबर भोपाल की तरफ पहुंची थी। यहां यार्ड़ में पटरी के बाजू में दो बैग और एक ट्रॉली बैग मिला। जिसको खोलकर पड़ताल की गई तो उसमें 13 किलो गांजा था। कार्रवाई के लिए जब सीहोर एसडीएम से संपर्क किया तो वह नहीं थे। इसलिए डिप्टी एसआरपी को बुलाकर कार्रवाई को अंजाम दिया गया। ट्राली बैग के अंदर 10 पैकेट, दूसरे थैले में तीन पैकेट गांजा के मिले। जबकि पहले बैग में कपड़े मिले। उसमें एक शर्ट रखी थी जिसमें तीन सौ रुपए भी थे। पुलिस ने बरामद गांजा की कीमत तीन लाख रुपए बताई है। इस मामले में आगे की जांच सीहोर जीआरपी के साथ मिलकर भोपाल जीआरपी करेगी। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal GRP News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   MP Cop News: शाबाशी पाने के लिए जालसाजी
Don`t copy text!