MP Bribe News: पशु चिकित्सक को 20 हजार रुपए की रकम लेते हुए रंगे हाथों दबोचा गया, प्रोत्साहन राशि जारी करने के बदले में मांग रहा था कमीशन
भोपाल/छिंदवाड़ा। लोकायुक्त पुलिस संगठन ने पशु चिकित्सक को रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। यह कार्रवाई छिंदवाड़ा (MP Bribe News) जिले में की गई है। आरोपी की तरफ सरकार की कृत्रिम गर्भाधान को लेकर लॉच स्कीम की राशि भुगतान करने के बदले में कमीशन मांग रहा था।
जबलपुर से एक स्पेशल टीम भेजी गई
लोकायुक्त पुलिस (Lokayukta Police) संगठन की तरफ से जारी मीडिया ब्रीफ में बताया गया कि आरोपी डॉक्टर डॉ योगेश कुमार सेमिल (Dr Yogesh Kumar Semil) पिता शिवराम सेमिल उम्र 35 साल है। वह छिंदवाड़ा (Chhindwara) जिले में स्थित जुन्नारदेव तहसील में पशु चिकित्सा अधिकारी है। उसके खिलाफ जबलपुर लोकायुक्त कार्यालय (Jabalpur Lokayukta Office) में सुरेश यदुवंशी (Suresh Yaduvanshi) पिता दुलीराम यदुवंशी उम्र 39 वर्ष ने शिकायत दर्ज कराई थी। वह जुन्नारदेव (Junnardev) के ग्राम जमकुंडा में रहता है। सुरेश यदुवंशी ने बताया था कि उससे 25 हजार रुपए की घूस मांगी जा रही है। प्राथमिक जांच में वह सही पाई गई। जिसके बाद 22 अक्टूबर को कार्रवाई करने की योजना बनाई गई। इसके लिए पशु चिकित्सा अधिकारी (Veterinary Officer) के कार्यालय में पीड़ित को भेजा गया। डील 20 हजार रुपए में तय की गई। उल्लेखनीय है कि सरकार ने मैत्री गौ सेवक स्कीम लॉच की थी। इसमें राष्ट्रव्यापी कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम किए जाने का लक्ष्य है। जिसे लिए सरकार ऐसा करने में मदद करने वालों को प्रोत्साहन राशि देती है। इसी स्कीम में सुरेश यदुवंशी ने 2021-22 में प्रोत्साहन राशि 45000 रुपए प्राप्त हुई थी। यह राशि जारी करने की एवज में रिश्वत मांगी जा रही थी। कार्रवाई वाली टीम में इंस्पेक्टर कमल सिंह उईके, मंजू किरण तिर्की, नरेश बेहरा समेत कई अन्य शामिल थे। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।