Bhopal news: मां की गोद से छिटककर सड़क पर गिर गया था बच्चा, पीपुल्स अस्पताल में तोड़ा था दम, जांच में लगे 18 दिन
भोपाल। दुर्घटना में हुई मासूम की मौत के मामले में एक ई—रिक्शा चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र में स्थित ईटखेड़ी इलाके में हुई थी। जिसकी जांच पुलिस 18 दिनों से कर रही थी। बच्चा मां की गोद में बैठा था जो खराब सड़क पर असंतुलित हुए बैटरी ऑटो से गिर गया था।
यहां हुई थी दुर्घटना
ईटखेड़ी (Ithkhedi) थाना पुलिस के अनुसार यह दुर्घटना 02 अक्टूबर को हुई थी। हादसे में विदित अहिरवार (Vidit Ahirwar) पिता ऋषिकेश अहिरवार उम्र डेढ़ साल की मौत हो गई थी। मामले की जांच हवलदार सिद्दीक अहमद (HC Siddiq Ahemad) कर रहे हैं। मासूम रेड रोज स्कूल (Red Rose School) के पीछे ग्राम पतलोन थाना ईटखेड़ी इलाके का रहने वाला था। वह घटना वाले दिन मां शिवानी अहिरवार (Shivani Ahirwar) की गोद में बैठा था। मां—बेटे बैटरी ऑटो में बैठे थे। लांबाखेड़ा मल्टी के पास बैटरी ऑटो (Battery Autu) गड्ढे में चला गया। जिस कारण विदित अहिरवार उसकी मां की गोद से उछलकर सड़क पर फिकाया। उसे पकड़ने के लिए मां भी कूदी थी। घायल मासूम को पीपुल्स अस्पताल (People Hospital) ले जाया गया। यहां उसको मृत घोषित कर दिया था। ईटखेड़ी पुलिस मर्ग 33/24 दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी। पुलिस ने जांच के बाद अब बैटरी ऑटो एमपी—04—जेडएल—8607 के चालक पर प्रकरण 383/24 दर्ज कर लिया है। यह प्रकरण पुलिस ने 20 अक्टूबर की शाम लगभग साढ़े चार बजे दर्ज किया।
(सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।