Bhopal News: सिर्फ डेढ़ लाख रुपए देखकर मनाली से लौटी महिला रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंची, नौकरानी और उसके परिवार पर शक
भोपाल। ब्रीफकेस से भारी रकम चोरी चली गई है। जिसको सुलझाना पुलिस के लिए आसान नहीं है। वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के कमला नगर थाना क्षेत्र की है। रिपोर्ट घर मालिक की पत्नी ने दर्ज कराई है। उसका कहना है कि ब्रीफकेस में सिर्फ डेढ़ लाख रुपए मिले हैं। उसमें रकम कितनी थी उसके कारोबारी पति ही बता सकेंगे। परिवार ने नौकरानी और उसके परिवार शंका जाहिर की है। जिनसे पुलिस ने एक दौर की पूछताछ कर ली है।
इस काम के लिए घर में संभाल रखा था पैसा
कमला नगर (Kamla Nagar) थाना पुलिस के अनुसार रिपोर्ट सविता दीवान (Savita Dewan) पति आरडी शर्मा उम्र 58 साल ने दर्ज कराई है। वे रिवेयरा टाउन (Riviera Town) के फेज—2 में रहती है। पति आरडी शर्मा (R.D Sharma) कारोबारी है जो अक्सर घर से बाहर रहते हैं। सविता दीवान ने बताया कि उनका नर्मदापुरम (पुराना नाम होशंगाबाद) जिले में मकान बन रहा है। जिसके लिए पीड़िता के भाई ने कम दी थी। यह रकम ब्रीफकेस में रखी हुई थी। वह घटना के वक्त बेटी रक्षिता शर्मा के साथ मनाली गई हुई थी। वह मकान में 11 अक्टूबर को ताला लगाकर घर पर काम करने वाली नौकरानी तनु शर्मा (Tanu Sharma) को चाबी दे गई थी। वह राहुल नगर (Rahul Nagar) बस्ती में रहती है। ब्रीफकेस में भाई की रकम के अलावा खेती की बेची उपज से मिली रकम भी रखी थी। मनाली से मां—बेटी 17 अक्टूबर को वापस लौटी। तीन दिन बाद मकान बनाने के लिए पैसों की आवश्यकता पड़ी। जिस कारण उसने रकम निकालने पहुंची तो उसमें सिर्फ डेढ़ लाख रुपए मिले। पुलिस ने इस मामले में 503/24 सादा चोरी का प्रकरण दर्ज कर लिया है। पीड़िता को शक है कि चोरी की वारदात में उसकी नौकरानी तनु शर्मा, उसकी बहन पलक शर्मा (Palak Sharma) और उसके पति की भूमिका संदिग्ध है। दरअसल, मकान का कहीं भी ताला टूटा नहीं है। पुलिस आरोपियों से प्राथमिक पूछताछ कर चुकी है। लेकिन, अभी तक रकम बरामद नहीं हुई है। वहीं पुलिस का कहना है कि आरडी शर्मा के आने के बाद चोरी गई रकम का पता चलेगा। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।