Bhopal News: हजारों रुपए का माल चोरी 

Share

Bhopal News: वयोवृद्ध रिटायर्ड टीचर जो बेटी के पास गई थी उसके सूने मकान को चोरों ने बनाया निशाना, कवर्ड कैंपस का दावा करने वाले बिल्डर की खुली पोल

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। अतिसुरक्षित, कवर्ड कैंपस बोलकर बंगले बेचने वाले बिल्डर की कलई चोरों ने उजागर कर दी। घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के कोहेफिजा थाना क्षेत्र की है। चोरों ने वयोवृद्ध रिटायर्ड टीचर के सूने मकान को निशाना बनाया था। अभी तक चोरी गई संपत्ति की कीमत सामने नहीं आई है।

एफआईआर में यह बात पुलिस ने पहले ही लिखवा ली

कोहेफिजा (Kohefiza) थाना पुलिस के अनुसार प्रकरण 18 अक्टूबर को दर्ज किया गया है। थाने में शिकायत शाहनाज खान पिता मोहम्मद एजाज खान उम्र 75 साल ने दर्ज कराई है। वे हिलक्रस्ट लेक व्यू कॉलोनी (Hillcrest Lake View Colony) में रहती हैंं शाहनाज खान (Shahnaz Khan) रिटायर्ड टीचर रहीं हैं। उन्होंने बताया कि वे 15 अक्टूबर को बेटी माहेदरशं के पास चली गई थी। बेटी ईदगाह हिल्स (Idgah Hills) इलाके में रहती है। वहां से 18 अक्टूबर की सुबह घर पहुंची तो मकान का ताला टूटा नहीं मिला। भीतर पहुंची तो सारे दरवाजे खुले थे। अलमारियों का सारा सामान बिखरा हुआ था। इसके बाद उन्होंने बेटी को बुलाया और उसके साथ थाने पहुंची। पुलिस ने प्रकरण 584/24 दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि पीड़िता ने बताया है कि उनके घर नकदी और सोने के जेवरात नहीं थे। इसके अलावा अन्य जो सामान गया है वह उसकी सूची बनाकर पुलिस को सौंपेगीं।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: ज्यादती के मामले में आरोपी गिरफ्तार 
Don`t copy text!