MP PHQ News: राष्ट्रीय स्तर पर किरकिरी के बाद जागी एमपी एटीएस

Share

MP PHQ News: दो पिस्टल के साथ अवैध हथियार की फैक्ट्री को पकड़ा, राजधानी से जिस आरोपी को अहमदाबाद एटीएस ले गई उसके एक ठिकाने पर भोपाल पुलिस की दबिश, फिर ड्रग पकड़ाने का दावा शाम ​तक कोई आधिका​रिक बयान नहीं

MP PHQ News
मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय भवन- फ़ाइल फोटो

भोपाल। मध्यप्रदेश पुलिस के आतंक निरोधी दस्ते की दो दिन पहले राष्ट्रीय स्तर पर काफी किरकिरी हुई। दरअसल, गुजरात और दिल्ली एटीएस की संयुक्त टीम ने भोपाल (MP PHQ News) के कटारा हिल्स स्थित बगरौदा इंडस्ट्रीयल एरिया में दबिश देकर 1800 करोड़ से अधिक की ड्रग जब्त की थी। इस मामले में महाराष्ट्र के नासिक, एमपी के मंदसौर और भोपाल शहर से तीन लोगों की गिरफ्तारी की गई थी। इसके बाद एमपी एटीएस ने अपनी उपलब्धि बताने के लिए मीडिया को जानकारी साझा की है। जिसमें बताया गया है कि एमपी एटीएस ने अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है।

आरोपी से दो पिस्‍टल तथा सैकड़ों बैरल बरामद

एमपी पुलिस मुख्यालय (PHQ) से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Dr Mohan Yadav) ने प्रदेश में शांति एवं कानून व्यवस्था की मजबूती और अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए पुलिस को निर्देश दिए है। जिसके परिपालन में मध्यप्रदेश पुलिस ने राज्य में लूट, चोरी, नकबजनी, अवैध हथियारों के निर्माण एवं विक्रय आदि घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों पर निरंतर सख्त कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्‍य में 07 अक्‍टूबर, 2024 को मध्‍यप्रदेश एटीएस (MP ATS) ने आगरा-मुम्‍बई रोड, इंदौर (Indore) से अवैध आर्म्‍स निर्माण एवं विक्रय करने वाले संदिग्‍ध नेपाल सिंह (Nepal Singh) पिता बल्‍लम सिंह टकराना उम्र 33 वर्ष को गिरफ्तार किया। वह बड़वानी जिले के ग्राम उन्‍डीखोदरी पलसूद तहसील राजपुर थाना पलसूद का रहने वाला है। उसके कब्‍जे से दो देसी पिस्‍टल मय मैग्‍जीन तथा 200 से अधिक बैरल एवं शटर नली बरामद करने में सफलता प्राप्‍त की है। आरोपी ने प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को बताया कि पिस्‍टल व बैरल विक्रय करने की नीयत से सूरत (गुजरात) से मंगवाई थी। आरोपी नेपाल सिंह, सिकलीगर समुदाय से है तथा अवैध हथियार निर्माण एवं अंतर्राज्‍यीय तस्‍कर गिरोहों से जुड़ा हुआ है। एटीएस ने सभी पहलुओं की गहनता से जाँच करते हुए उक्‍त नेटवर्क से जुड़े कुरियर का काम करने वाले, लॉजिस्टिक सपोर्ट प्रदान करने वाले तथा बैरल एवं अन्‍य सामग्री उपलब्‍ध कराने वाले लोगों का पता लगाया जा रहा है। इस संबंध में थाना एसटीएफ/एटीएस में प्रकरण 34/24 दर्ज कर लिया है। आरोपी नेपाल सिंह को न्‍यायालय में पेश कर उससे पूछताछ की जा रही है।

पुरानी कार्रवाई का खुलासा करते हुए बचाव करने का प्रयास

एटीएस (ATS) ने इस कार्रवाई के साथ—साथ पहले की गई कार्रवाई का ब्यौरा मीडिया से साझा किया। जिसमें बताया गया कि धार, बड़वानी, खरगौन एवं बुरहानपुर जिलों में सिकलीगरों की अवैध हथियार निर्माण में उपयोग होने वाली उच्‍च क्‍वालिटी की बैरल, अन्‍य कलपुर्जे एवं रॉ मटेरियल लगातार मंगाया जाकर भारी मात्रा में अवैध हथियारों का निर्माण एवं विक्रय किया जा रहा है। उक्‍त जानकारी ज्ञात होने पर मार्च, 2024 में भी एटीएस ने कार्रवाई की थी। खरगौन की अवैध आर्म्‍स फैक्‍ट्री पर दबिश देकर अंतर्राज्‍यीय नेटवर्क से जुड़े सिकलीगर समुदाय के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर 800 से अधिक उच्‍च क्‍वालिटी की बैरल एवं अन्‍य सामग्री खरगौन एवं सूरत (गुजरात) से जप्‍त कर अंतर्राज्‍यीय नेटवर्क का खुलासा किया था। मध्‍यप्रदेश पुलिस ने अवैध हथियार कारोबार से जुड़े लोगों पर लगातार कार्रवाई की है। इस वर्ष जनवरी से अभी तक 22 अवैध हथियार निर्माण के कारखानों को नेस्तनाबूद किया है। इन जिलों में 498 अवैध पिस्टल एवं कट्टे, 98 कारतूस बरामद कर 72 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

सोशल मीडिया में वायरल हुई तस्वीरें

MP PHQ News
डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री के साथ ड्रग फैक्ट्री मामले में गिरफ्तार हरीश आंजना। यह तस्वीरें प्रदेश में विपक्षी पार्टियों ने वायरल की है।

भोपाल (MP PHQ News) शहर में स्थित डीसीपी जोन—2 डॉक्टर संजय कुमार अग्रवाल (DCP Sanjay Kumar Agrawal) सोमवार से सक्रिय हुए। उन्होंने आरोपियों में शामिल अमित चतुर्वेदी (Amit Chaturvedi) से जुड़े ठिकानों पर दबिश दी। आरोपी कमला नगर (Kamla Nagar) स्थित द्वारिकापुरी (Dwarikapuri) में रहता है। पिता एमपी पुलिस से रिटायर्ड हुए हैं। पत्नी स्कूल में जॉब करती है। मकान पर ताला मिला तो एसीपी गोविंदपुरा वापस लौट आए। इधर, कटारा हिल्स (Katara Hills) में उसके एक फ्लैट की जानकारी मिली है। वहां हुई छानबीन की कार्रवाई अभी सामने नहीं आई है। इसी तरह कटारा हिल्स में एक गोदाम भी मिला है। वहां से भी भारी मात्रा में ड्रग पकड़ाने की मीडिया रिपोर्ट सामने आई। लेकिन, शाम छह बजे तक भोपाल पुलिस की तरफ से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया। इससे पहले कांग्रेस (Congress) ने प्रदेश के वित्त मंत्री और डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा (Finance Minister Jagdish Dewda) के साथ मंदसौर (Mandsaur) से गिरफ्तार आरोपी हरीश आंजना (Harish Anjana) के साथ तस्वीरें मीडिया में साझा की थी। गुजरात और दिल्ली एटीएस (Gujrat-Delhi ATS) ने इस मामले में हरीश आंजना के अलावा भोपाल से अमित चतुर्वेदी और सान्याल बाने को गिरफ्ताार किया है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

MP PHQ News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: बाइक की टक्कर से वृद्ध गंभीर 
Don`t copy text!