ICICI ATM Fraud: आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम में चीटिंग 

Share

ICICI ATM Fraud: वयोवृद्ध सेवानिवृत्त प्रोफेसर के साथ हुई वारदात, कार्ड डालते ही वह फंसा तो वहां लिखे हेल्प लाइन नंबर से जालसाजों ने कर दिया फर्जीवाड़ा

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। वयोवृद्ध सेवानिवृत्त प्रोफेसर के साथ जालसाजी की एक वारदात हुई है। घटना लगभग चार दिन पूर्व हुई थी। जिसमें अब भोपाल (ICICI ATM Fraud) शहर के चूना भट्टी थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। जालसाजी की घटना आईसीआईसीआई बैंक एटीएम के भीतर अंजाम दी गई थी।

इतनी रकम खाते से निकल गई थी

चूना भट्टी (Chuna Bhatti) थाना पुलिस के अनुसार पीड़ित दिनेश कुमार दुबे (Dinesh Kumar Dubey) पिता स्वर्गीय दुर्गा शंकर प्रसाद कुमार उम्र 81 साल है। वे शाहपुरा (Shahpura)  स्थित बी—सेक्टर में रहते हैं। पुलिस ने बताया कि दिनेश कुमार दुबे रिटायर्ड प्रोफेसर हैं। उनके एक रिश्तेदार प्रदेश के एक बड़े अधिकारी भी है। वे चूना भट्टी स्थित मनीषा मार्केट (Manisha Market) के आईसीआईसीआई बैंक एटीएम (ICICI Bank ATM) में गए थे। घटना 03 अक्टूबर की शाम लगभग साढ़े छह बजे हुई थी। उनका कार्ड वहां एटीएम मशीन में फंस गया। जिसके बाद उन्होंने वहां लिखे नंबर पर कॉल किया। जिसके बाद अगले दिन उनके खाते से 45 हजार रुपए कटने का मैसेज आया। इस मामले में शिकायत तुरंत सायबर क्राइम (Cyber Crime) को भेजी गई। जिसकी जांच के बाद पुलिस की एक टीम संदेहियों की धरपकड़ के लिए रवाना है। मामले की जांच एसआई उदय सिसोदे (SI Uday Sisode) कर रहे हैं। पुलिस ने प्रकरण 222/24 दर्ज कर लिया है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

ICICI ATM Fraud
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: युवती के साथ बलात्कार
Don`t copy text!