Bhopal News: अमेरिकी मूल के वृद्ध की मौत 

Share

Bhopal News:  शव पीएम के लिए एम्स अस्पताल भेजा, दूतावास के जरिए परिजनों से संपर्क कर रही पुलिस

Bhopal News
ग्राफिक डिजाईन टीसीआई

भोपाल। अमेरिकी मूल के एक वृद्ध व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के अवधपुरी थाना क्षेत्र की है। वे पांच महीने पहले दैनिक समाचार पत्र में जॉब करने वाले एक व्यक्ति के पास ठहरे हुए थे। पुलिस ने शव पीएम के लिए एम्स अस्पताल भेज दिया है।

ऐसे हुई थी पहचान

अवधपुरी (Awadhpuri) थाना पुलिस के अनुसार मौत की खबर 02—03 अकटॅबर की दरमियानी रात लगभग डेढ़ बजे एम्स अस्पताल (AIIMS Hospital) से डॉक्टर केशव कुमार ने दी थी। उन्होंने बताया कि 02 अकटूबर की रात आठ बजे उन्हें अस्पताल लाया गया था। वे अमेरिकी मूल के नागरिक 76 वर्षीय थॉमस डेविड स्टोन साल (Thomas David Stone Sal) हैं। वे अमेरिका (America) में वाशिंगटन स्टेट (Washington State) में रहते थे। पांच महीने से अवधपुरी स्थित विद्यासागर कॉलेज (Vidya Sagar College) के पास दोस्त रितेश शुक्ला (Ritesh Shukla) के पास रहने आए थे। वे टूरिस्ट वीजा पर भारत आए थे। रीतेश शुक्ला मीडिया हाउस (Media House) के लिए जॉब करते हैं। वे यूएस रिटर्न भी है। इसी दौरान उनका परिचय थॉमस डेविड स्टोन से हुआ था। शुक्ला ने बताया कि वे अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन करना चाहते थे। लेकिन, पैरों में तकलीफ होने के चलते वे यात्रा नहीं कर पा रहे थे।इधर, मामले की जांच कर रहे हेड कांस्टेबल अतुल सिंह (HC Atul Singh) ने बताया कि अमेरिकी दूतावास के जरिए परिजनों को खबर कर दी गई है। अवधपुरी पुलिस मर्ग 36/24 कायम कर लिया है। पीएम को लेकर अफसरों से विधिक सलाह ली जा रही है। क्योंकि रीतेश शुक्ला इस वक्त भोपाल में नहीं हैं। वे कंपनी के काम से कोलकाता शहर में हैं। यहां उनका परिवार रहता है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: नरसिंहगढ़ गया था परिवार, इधर घर में यह हुआ
Don`t copy text!